खाते से उड़ा लिए 60 हजार रुपए

रायपुर राजधानी के एक अधिवक्ता की पत्नी एटीएम फ्रॉड की शिकार हो गई। अज्ञात ठग ने कॉल कर अपने आप को बैंक का अधिकारी बताकर एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का झांसा देकर झांसे में लिया और सोलह डिजिट का नंबर पूछकर खाते से छह बार में 60 हजार रुपए पार कर दिया। शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध कायम कर लिया है। टिकरापारा पुलिस ने बताया कि बांसटाल, गोलबाजार निवासी अधिवक्ता फैजल रिजवी की पत्नी सोना फैजल रिजवी(45) 26 जुलाई की दोपहर पौने एक बजे रामकृष्ण केयर अस्पताल में थी, तभी उनके मोबाइल पर 8051863415 से कॉल कर खुद को एसबीआई का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा, ऐसा न हो इसके लिए कार्ड का सोलह डिजीट का गुप्त कोड नंबर बताना होगा। शातिर ठग के झांसे में आकर महिला ने कार्ड का गुप्त कोड नंबर बता दिया। इसके कुछ देर बाद एक्सीस बैंक के खाते से छह बार में 60 हजार स्र्पये आहरण कर लिया। पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध कायम कर लिया है। रायपुर पुलिस ने जारी किया था एलर्ट पिछले दिनों रायपुर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह के गिरोह के सक्रीय होने के संबंध में एलर्ट जारी किया था। गिरोह के सदस्य स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से फर्जी मैसेज जारी करते हुए एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की झूठी जानकारी मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भेज रहे हैं।