पीजी में नहीं हुए हजार सीटों  पर प्रवेश, यूजी की लगभग सवा तीन लाख सीटें खाली

पीजी में नहीं हुए हजार सीटों  पर प्रवेश, यूजी की लगभग सवा तीन लाख सीटें खाली

भोपाल। प्रदेशभर के 1373 सरकारी और निजी कालेजों में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू की थी, जो 14 अक्टूबर को बंद हो चुकी है। अपग्रेडेशन से खाली सीटों पर हुए प्रवेश के बाद विभाग के पोर्टल पर आंकड़े जारी किए गए। इनके अनुसार अंतिम दिन तक प्रदेश के सभी कालेजों में स्नातक के लिए कुल 7,63,006 सीटों के मुकाबले 4,41,657 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इस साल पिछले साल की अपेक्षा अधिक प्रवेश हुए हैं। इस साल 3,21,349 सीटें खाली रह गई हैं। वहीं पीजी के लिए कुल 2,28,625 सीटों के मुकाबले अंतिम दिन तक 1,51,875 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इस तरह कालेजों में पीजी पाठ्यक्रमों में कुल 76,750 सीटें रिक्त रह गई हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार यूजी और पीजी में प्रवेश प्रक्रिया को बंद हो चुकी है।

निजी कालेजों में विद्यार्थियों का रुझान कम 
सरकारी कालेजों में प्रवेश की स्थिति काफी अच्छी है, जबकि निजी कालेजों में विद्यार्थियों का रुझान कम है। इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि सरकारी कालेजों में हर बार ही प्रवेश की स्थिति बेहतर रहती है। निजी कालेजों के कारण कुल सीटों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन वहां पर्याप्त सुविधाएं ना होने और फीस अधिक होने के कारण विद्यार्थी प्रवेश नहीं लेते हैं।

2021 में 12वीं का परिणाम 100 प्रतिशत रहा 
कोरोना काल के दौरान 2021 में 12वीं का परिणाम 100 प्रतिशत रहा था, इसलिए उसके बाद वाले सत्र में कालेजों में रिकार्ड प्रवेश हुए थे। घर बैठ कर पढ़ाई करनी थी तो विद्यार्थियों ने पारंपरिक कोर्स ज्यादा चुने थे। बीते पांच सालों के रिकार्ड देखें तो कालेजों में हर साल करीब साढ़े पांच लाख प्रवेश हुए हैं, जबकि 2021-22 में 6,27,659 प्रवेश हुए थे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट