कालेधन पर अटैक: 12 राज्यों के 110 ठिकानों पर छापा
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों और उन्हें फंडिंग करने वालों के खिलाफ देशभर में बड़ी कार्रवाई की। बुधवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व गुजरात समेत 12 राज्यों के करीब 110 स्थानों पर छापेमारी हुई। ये व्यापारी टैक्स चोरी और पॉलिटिकल फडिंग को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रडार पर थे। आयकर विभाग के 250 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी रेड में शामिल थे। राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और उनके परिवार के जयपुर और उत्तराखंड में 53 ठिकानों पर छापे मारे गए। यादव की फैक्ट्रियों में मिड डे मील व फर्टिलाइजर की आपूर्ति में काम आने वाले सामान की पैकिंग की सामग्री बनती है। मंत्री ने बताया कि आयकर विभाग ने कोटपुतली और उत्तराखंड में व्यावसायिक परिसरों और आवासों पर रेड मारी है। कारणों का पता नहीं चला है। राजेंद्र यादव कोटपुतली से विधायक हैं।
छत्तीसगढ़ में 12 ठिकानों पर दबिश
छत्तीसगढ़ में शराब व इस्पात कारोबारियों और ठेकेदारों के 12 ठिकानों पर कार्रवाई हुई। रायपुर और रायगढ़ समेत कई जिलों में सुबह ही छापेमारी शुरू हो गई थी। बेंगलुरु के मनिपाल समूह पर भी विभाग ने छापा मारा है। वहां 20 से ज्यादा जगहों पर आयकर की तलाश हुई।
इन नेताओं के आवास पर छापेमारी
आयकर विभाग ने लखनऊ में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के आवास पर छापेमारी की। सुबह 09 बजे से शुरू कार्रवाई देर रात तक चलती रही। आयकर टीम कई दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। गोपाल का लखनऊ के छितवापुर रोड पर तीन मंजिला मकान है। नेता पर आरोप है कि वह कई एनजीओ और डमी राजनीतिक पार्टी के माध्यम से काले धन को सफेद कर रहे थे। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने जनराज्य पार्टी के केशव नगर स्थित कार्यालय, संस्थापक रविशंकर सिंह यादव के किदवई नगर स्थित आवास और राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक कृष्णन के काकादेव स्थित आवास पर छापे मारे। दोनों ही अपने घरों पर नहीं मिले।
प. बंगाल में सीबीआई का छापा
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के कानून मंत्री मलय घटक के छह ठिकानों पर बुधवार सुबह सीबीआई ने छापेमारी की है। घटक पर कोयला तस्करी का आरोप है। सीबीआई की 3 टीम सुबह 8 बजे से घटक के आवास समेत 6 ठिकानों की तलाशी ली। इनमें कोलकाता के 5 और आसनसोल के एक ठिकाने पर टीमें देर रात तक मौजूद रहीं।