शाही ठाठ-बाट व धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी  

शाही ठाठ-बाट व धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी   

brijesh parmar

उज्जैन। कार्तिक-अगहन मास में निकलने वाली सवारी की श्रृंखला में चौथी व शाही सवारी सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभा-मंडप से विधिवत पूजन अर्चन पश्चात निकली। सवारी में भूतभावन बाबा महाकाल के आगमन की उदघोषणा करता उदघोषक, घुड़सवार दल, देश भक्ति व धार्मिक मधुर धुन बजाता   बैंड , मंदिर रजत ध्वज, भजन कीर्तन मंडली, झांझ-मंजीरा मंडली शामिल हुई।

इसे भी देखें

 प्रदेश में दम तोड़ रही पीएम मोदी की 'कुसुम', किसानों का टूट रहा सोलर पंप का सपना

- कृषि पंचायत और ग्रामीण विकास से संबंधित समाचारों के लिए देखें

jagatgaon.com

भगवान श्री महाकालेश्वर की पालकी माँ क्षिप्रा के तट पर पहुंचने पर बाबा महाकाल का माँ क्षिप्रा के जल से अभिषेक व पूजन अर्चन किया गया। मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक एस के तिवारी  के अनुसार  सवारी परंपरागत शाही मार्ग से  अर्थात कोट मोहल्ला , गुदरी चौराहा, कहारवाड़ी  होकर रामघाट पंहुचेगी व वापसी में गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, ढाबा रोड़, तेलीवाड़ा, कंठाल, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार व गुदरी होते हुए वापस मंदिर पहुंची।

इसे भी देखें

15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट