बजाज ने लांच की दुनिया की पहली पेट्रोल+सीएजी से चलने वाली मोटरसाइकिल, जानिए क्या है कीमत और कितना देगी माइलेज

बजाज ने लांच की दुनिया की पहली पेट्रोल+सीएजी से चलने वाली मोटरसाइकिल, जानिए क्या है कीमत और कितना देगी माइलेज

पुणे, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में बजाज ने आज दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल का नाम कंपनी ने डम 125 CNG रखा है। कंपनी ने इसे अपने पुणे के चाकन प्लांट में लॉन्च किया। ये दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल भी है। कंपनी ने इसमें हाइ‌ब्रिड CNG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये 1 किलो CNG में 115 Km तक दौड़ेगी। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स- शोरूम कीमत 95,000 रुपए है।

फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसमें 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। CNG टैंक को सीट के नीचे रखा गया है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। सिर्फ CNG सिलेंडर को फुल करने के बाद यह मोटरसाइकिल 230Km तक चलेगी। यानी 1Kg में ये 115Km का माइलेज देगी। पेट्रोल और CNG दोनों को मिलाकर 330km तक चलेगी।

दिखाई नहीं देगा सीएनजी सिलेंडर

इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी के मुताबिक इसमें 125cc सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिलती है। जिसकी ऊंचाई 785 मिमी है। ये सीट इतनी लंबी कि 2 लोग तो बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं। इसमें मजबूत रोबस ट्रेलेस फ्रेम दी हैं। मोटरसाइकिल में LED हेडलैम्प के साथ डुअल कलर ग्राफिक्स मिलते है। जिससे ये देखने में बेहद अट्रैक्टिव हो जाती है।

मोटरसाइकिल के 3 वैरिएंट में लॉन्च

इस मोटरसाइकिल को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल हैं। इसके NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट