बाइडेन की कतर के अमीर से हुई चर्चा, इजराइली बंधकों को छोडेगा हमास! 

बाइडेन की कतर के अमीर से हुई चर्चा, इजराइली बंधकों को छोडेगा हमास! 

तेल अबीब, इजराइल-हमास जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हमास आतंकियों की ओर से बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के साथ तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई। व्हाइट हाउस ने बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ तौर से हमास द्वारा छोटे बच्चों समेत अन्य लोगों को बंधक बनाए जाने की निंदा की है।

बंधक बनाए गए बच्चों में 3 साल का एक अमेरिकी बच्चा भी शामिल 

व्हाइट हाउस ने कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए बच्चों में 3 साल का एक अमेरिकी बच्चा भी शामिल है, जिसके माता-पिता को हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को किए हमले में मार डाला था। व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन और शेख तमीम बिन हमद दोनों ही नेताओं ने बंधकों को बिना देर किए रिहा करने पर सहमति जताई।

कतर कर रहा मध्यस्थता 

दरअसल कतर में हमास के कई नेता हैं। ऐसे में कतर बंधकों को रिहा कराने के लिए हमास और इजराइली अधिकारियों के बीच मध्यस्थता कराने का प्रयास कर रहा है।

सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई की कोशिश 

इससे पहले बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बताया था कि बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए इजराइल कतर, मिस्र और अमेरिका के बीच बातचीत चल रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अमेरिकी समेत सभी बंधकों की रिहाई को सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 9 अमेरिकी नागरिक लापता हैं। उन्हें नहीं पता कि वो जिंदा हैं या नहीं, लेकिन वो सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई की कोशिश कर रहे हैं।

संघर्ष विराम को लेकर किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई

अमेरिका ने अरब नेताओं और अन्य लोगों के उस आग्रह को खारिज कर दिया है, जिसमें इजराइल के गाजा पट्टी पर हमला रोकने की बात पर जोर दिया गया था। व्हाइट हाउस के बयान के मुताबिक संघर्ष विराम को लेकर किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई। दोनों नेताओं ने निर्दोष नागरिकों की रक्षा करने और गाजा में मानवीय सहायता को बढ़ाने पर जोर दिया।

हमास के हमले में करीब 12 हजार लोगों की हुई थी मौत, 200 लोगों को बनाया था बंधक

इजराइली अधिकारियों के मुताबिक 7 अक्टूबर को हमास के हमले में करीब 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, इस दौरान हमास के लड़ाकों ने उसके करीब 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बना लिया था। अधिकारियों ने बताया कि हमले को एक महीने से ज्यादा हो गया। तब से लेकर अभी तक हमास ने महज चार बंधकों को रिहा किया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट