अच्छी खबर: करोड़ों कर्मचारियों के खाते में दिवाली के पहले आएंगे पैसे

नई दिल्ली। केंद्र सरकार अपने 6.5 करोड़ से अधिक कर्मचारियों के खाते में जल्द ही ईपीएफ ब्याज की राशि खाते में ट्रांसफर कर सकती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन वित्त वर्ष 2020-21 का ब्याज अंशधारकों के खाते में जमा करने की तैयारी में है। ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ने 8.5% ब्याज देने का फैसला किया है और इसके लिए वित्त मंत्रालय की मंजूरी मांगी है। मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारियों के खाते में राशि ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2020—21 में ईपीएफओ बोर्ड ने फिस्कल ईयर 2021 के लिए 8.5% ब्याज का प्रस्ताव रखा था। इससे पहले फिस्कल ईयर में ईपीएफओ को 70,300 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी। इसमें 4000 करोड़ रुपए इक्विटी निवेश बेचने से हासिल हुआ था। संगठन 8.5% ब्याज दे रहा है, जो दूसरी स्मॉल सेविंग्स के मुकाबले अधिक है। जनरल प्रोविडेंट फंड और पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर 7.1% ब्याज मिलता है। जबकि नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 6.8% का ब्याज मिल रहा है।
ईपीएफओ ने किया अलर्ट
ईपीएफओ ने 23 अक्टूबर 2021 को ट्वीटर के माध्यम से सभी ग्राहकों को अलर्ट किया है, जिसमें पीएफ खाताधारकों को व्यक्तिगत जानकारी और किसी भी तरह के ऐप को डाउनलोड करने की बात कही गई है, ताकी कोई भी लापरवाही ना हो और पीएफ का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहे। संगठन ने अपने 6 करोड़ खाताधारकों को निजी जानकारी और किसी भी तरह के ऐप को डाउनलोड को लेकर अलर्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि ईपीएफओ कभी भी फोन कॉल पर अपने खाताधारकों से UAN Number, Aadhaar Number, PAN Number या बैंक (Bank Account) डिटेल नहीं मांगता है और न ही EPFO अपने अकाउंट होल्डर को कोई फोन कॉल करता है।