सर्वजन हिताय की प्रतिबद्धता पर आधारित बजट, मजबूती से आगे बढ़ रहा प्रदेश का ऊर्जा क्षेत्र: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर

सर्वजन हिताय की प्रतिबद्धता पर आधारित बजट, मजबूती से आगे बढ़ रहा प्रदेश का ऊर्जा क्षेत्र: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर

जयपुर। ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने कहा कि विधानसभा में बुधवार को प्रस्तुत राज्य बजट मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में सर्वजन हिताय के प्रति राज्य सरकार की कटिबद्धता को परिलक्षित करता है। उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश के समग्र विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया गया है। बजट घोषणाओं से स्पष्ट है कि बीते करीब एक साल में राज्य सरकार प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प की क्रियान्विति में मजबूती से आगे बढ़ी है।

     श्री नागर ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लीवरेज कर मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभान्वित परिवारों को चरणबद्ध रूप से निशुल्क सोलर प्लांट लगाते हुए 100 यूनिट से बढ़ा कर 150 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क बिजली, अल्प आय वर्ग के परिवारों के लिए सामुदायिक सोलर, 50 हजार नए कृषि तथा 5 लाख नए घरेलू कनेक्शन, अन्य राज्यों के साथ अधिक दर पर बिजली की बैंकिंग व्यवस्था समाप्त करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। इसके साथ ही, आगामी वित्त वर्ष में 6,400 मेगावाट बिजली के अधिक अतिरिक्त उत्पादन, 5,700 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन के कार्य हाथ में लेने, अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को और आगे ले जाने के लिए निजी क्षेत्र के माध्यम से आगामी वर्ष में 10 गीगावाट ऊर्जा उत्पादन प्रारंभ करने, 10 गीगावाट के ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना तथा 180 नए ग्रिड सब स्टेशनों के निर्माण संबंधी घोषणाओं से उत्पादन, वितरण एवं प्रसारण तंत्र को मजबूती मिलेगी और आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली के साथ बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।

 ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्तियों, नव स्थापित 8 जिलों में जिला स्तरीय कार्यालयों तथा आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए 1 हजार करोड़ रूपए, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रूपए से नॉन पैचेबल सड़कों के कार्य, 15 शहरों में रिंग रोड, पीएम किसान सम्मान निधि में राशि बढ़ाकर 9 हजार रूपए प्रति वर्ष करने, समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद पर 150 रूपए प्रति क्विंटल बोनस जैसी घोषणाओं से सरकार ने गांव-गरीब, किसान, युवा, महिलाओं समेत हर वर्ग का ख्याल रखा है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार