मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- भाजपा ने मजदूर के बेटे को बनाया सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- भाजपा ने मजदूर के बेटे को बनाया सीएम

भोपाल। प्रदेश में नवगठित 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का गुरुवार को चौथा और  अंतिम दिन था। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू की। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्तापक्ष-विपक्ष की चर्चा के बाद मु यमंत्री मोहन यादव ने संबोधित किया। यादव ने अपनी सरकार का विजन बताया। सीएम यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का मैं धन्यवाद करता हूं। नेतृत्व ने एक मजदूर के बेटे को सीएम बनाया। उन्होंने कहा, भाजपा में चाय बेचने वाले भी पीएम बनते हैं। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं। वरिष्ठ नेता मेरे साथ हैं। सीएम ने सरकार की प्राथमिकता भी गिनाई। उन्होंने नई शिक्षा नीति के साथ सम्राट विक्रमादित्य का भी एकाधिक बार उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास शिक्षा से विकास को जोडऩा है। शिक्षा विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। यादव ने किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने क्रांतिकारी फैसले लिए हैं। हमारी सरकार ने राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि मप्र सरकार 22 जनवरी को राम भक्तों का फूल बिछाकर स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि राम की बात पूरी हो गई, अब कृष्ण पर आ जाइए। मथुरा में अब कृष्ण कन्हैयालाल की जय जयकार कीजिए। उन्होंने मप्र के धार्मिक स्थलों के नाम गिनाते हुए इनके विकास का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र गीता-रामायण की तरह, एक-एक वादे पूरे होंगे।

परिवार को मानने वाले कांग्रेसी

यादव ने कहा, कांग्रेस में ठोकर खाने के बाद युवाओं पर ध्यान दिया जाता है और हमारी पार्टी पहले रख लेती है। यहां भाजपा में चाय बेचने वाले प्रधानमंत्री बनते हैं और मुझ जैसे को मु यमंत्री बनाते हैं। कांग्रेस में इसका अभाव है। कांग्रेस के लोग उस परिवार को मानने वाले हैं, जिनके कपड़े प्रेस होने के लिए लंदन जाते हैं। सीएम ने कहा मैं इस बात के लिए आनंदित हूं कि आज जो आसंदी पर बैठे हैं, हमने कल उनका निर्वाचन किया।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट