मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय महिला टीम की पाकिस्तान पर जीत के लिए दी बधाई

भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) महिला विश्व कप-2025 में पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय महिला टीम की शानदार जीत के लिए खिलाड़ियों एवं प्रशंसकों को बधाई दी है। यह पाकिस्तान पर क्रिकेट टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबलों में भारत की लगातार दूसरी जीत है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जीत का यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहे। मुख्यमंत्री ने आगामी खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि सितंबर माह में भारत ने आईसीसी एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में भी पाकिस्तान टीम को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया था।