संसदीय कार्य मंत्री ने लूणी पंचायत समिति के सांगरिया में 10 करोड़ 84 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया

डांग, मगरा, मेवात एवं बृज क्षेत्रीय विकास योजनाओं का बजट बढ़ाकर किया सौ-सौ करोड़
जयपुर । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को जोधपुर जिले की लूणी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया में आयोजित कार्यक्रम में 10 करोड़ 84 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
पटेल ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। क्षेत्रीय विषमता को दूर करने के लिए राज्य बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं।
पेरी अर्बन एरिया के सुनियोजित विकास के लिए सरकार गंभीर
पटेल ने कहा प्रत्येक जिले की अलग-अलग समस्याओं और जरूरतों को ध्यान में रखकर प्रदेश के समावेशी विकास के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना शुरू की गई है। डांग, मगरा, मेवात एवं ब्रज क्षेत्रीय विकास योजनाओं के लिए बजट राशि बढ़ाकर प्रत्येक के लिए 100 करोड़ रुपये की गई है। उन्होंने कहा पेरी अर्बन एरिया के सुनियोजित विकास के लिए सरकार पूरी गंभीरता से प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम
पटेल ने कहा अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट निवासरत परिवारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 150 करोड़ रुपये का ‘मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया गया है। राज्य के सबसे पिछड़े 35 ब्लॉक के विकास के लिए 75 करोड़ रुपये की गुरु गोलवलकर एस्पिरेशनल ब्लॉक्स डेवलपमेंट स्कीम शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविरों में स्वामित्व योजना के तहत नए पट्टे वितरित करने से ग्रामीणों को बड़ा सम्बल मिला है।
1 लाख 54 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन
पटेल ने कहा हमारी सरकार ने 5 वर्ष में 4 लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में अब तक विभिन्न रोजगार उत्सवों में 91 हजार युवाओं को नियुक्ति दी गई है और 1 लाख 54 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है।
सैटेलाइट अस्पताल से मिलेगी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सांगरिया में सैटेलाइट अस्पताल की स्थापना से अब क्षेत्र के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध होगी। साथ ही शहर के बड़े अस्पतालों पर भार कम होगा, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
राउमावि सांगरिया में विधायक निधि से 5 लाख रूपये लागत से मरम्मत कार्य होगा व 8 लाख रूपये लागत का कक्षा-कक्ष बनेगा।
इसी विद्यालय में सांसद निधि से 7 लाख रूपए लागत से कक्ष निर्माण बनेगा। इस ग्राम पंचायत में 10 करोड़ 64 लाख रूपये लागत के 234 विकास कार्यों का सोमवार को शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में सरपंच तेजाराम, उप सरपंच श्रीमती इंद्रादेवी, अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।