महाशिवरात्रि पर महाकाल दर्शन के लिए आम श्रद्धालू को  चलना होगा 4 किमीटर पैदल

महाशिवरात्रि पर महाकाल दर्शन के लिए आम श्रद्धालू को  चलना होगा 4 किमीटर पैदल

brijesh parmar
उज्जैन। महाशिवरात्रि पर शनिवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में 8-10 लाख श्रद्धालुओं के आने का आकलंन मंदिर समिति ने किया है। उसी मान से व्यवस्था की गई है।आम श्रद्धालू को औसत 2.5किलोमीटर चलने पर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन हो पाएंगे। इसके बाद पून:उसे अपने जूते चप्पल के लिए 1.5 किलो मीटर चलकर जाना होगा तब जाकर उसकी दर्शन यात्रा पूर्ण होगी।

महाशिवरात्रि पर श्री महाकालेश्वर के दर्शन की व्यवस्था को लेकर गुरूवार शाम को कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुमार पुरूषोत्तम एवं एसपी सत्येन्द्र शुक्ल ने प्रेस को जानकारी दी।कलेक्टर ने कहा कि रात ढाई बजे से दर्शनों की शुरूआत कर दी जाएगी। उसके 1 घंटे पूर्व से आम श्रद्धालुओं की लाईन लगाना शुरु कर दिया जाएगा। वैसे तो हम आम श्रद्धालू को 45 मिनिट में दर्शन करवा देंगे फिर भी अधिकतम 1 घंटे में हम दर्शन करवा ही देंगे।पर्व पर मंदिर में करीब 8-10 लाख श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। उन्होंने बताया कि शिव ज्योति अर्पणम के तहत घाटों पर कुल 19 लाख दीपक जलाए जाएंगे। उसके अलावा शहर में दीपक जलेंगे। इस तरह से 21 लाख दीपक जलाए जाएंगे। घाटों पर जलाए जाने वाले दीपक को ही वर्ल्ड टीम गणना में लेगी। हम 15.75 लाख दीपक जलाकर अयोध्या का रिकार्ड ध्वस्त कर देंगे। घाटों पर दीपक जमाने का कार्य चल रहा है जो समयानुकुल पूर्ण होगा। 20 हजार वालिंटीयर इसके लिए लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान महाशिवरात्रि पर उज्जैन में रहेंगे। भगवान के दर्शन, शिव ज्योति अर्पणम एवं नगर भ्रमण का उनका कार्यक्रम है। सभी पार्किंग स्थलों से 100 नि:शुल्क बसें निरंतर चलेंगी जो श्रद्धालुओं को मंदिर की लाईन लगने वाले स्थल तक लाती ले जाती रहेंगी।

पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने इस दौरान पार्किंग व्यवस्था के साथ बताया कि भील समाज की धर्मशाला में आम श्रद्धालुओं के लिए जूता स्टैंड बनाया गया है।यहां से लाईन में लगकर श्रद्धालु महाकाल लोक से होता हुआ मंदिर के कारिडोर में प्रवेश करेगा। लगभग 2.5 किलोमीटर चलने पर श्रद्धालू को भगवान के दर्शन हो सकेंगे। इसके बाद श्रद्धालू गेट नंबर 04 से बाहर आकर बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होकर हरसिद्धि पाल से होकर हरसिद्धि होकर वापस भील समाज की धर्मशाला पहुंचकर अपने जूता –चप्पल ले सकेंगे। इस प्रकार से करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर श्रद्धालु की दर्शन यात्रा पूर्ण हो सकेगी।उनके अनुसार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए कुल 2 हजार पुलिस कर्मी लगाए जाएंगे। इनमें 700 का बल बाहर से आएगा। इसके अलावा 9 एएसपी,25 राजपत्रित पुलिस अधिकारी,1200 नगर सुरक्षा समिति के कार्यकर्ता सुरक्षा व्यवस्था में लगाए जाएंगे।सुरक्षा के लिए 600 सीसी टीवी कैमरा लगाए जाकर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां से पूरे क्षेत्र पर निगरानी की जाएगी।मंदिर समिति की और से श्रद्धालूओं के लिए टोल फ्री नंबर 18002331008 भी जारी किया गया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट