बिजली कटौती बढ़ी हुई दरों महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना-सौंपा ज्ञापन

बिजली कटौती बढ़ी हुई दरों महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना-सौंपा ज्ञापन
मण्डला - प्रदेश में बिजली का संकट और सरकार की नाकामी के चलते जनता हलाकान है। महंगाई बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। जनता की इन समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सड़क पर आकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड राकेश तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार को जिला मुख्यालय में बिजली कटौती बढ़ी हुई दरों बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जनों ने प्रदेश की भाजपा सरकार को भ्रष्ट व निकम्मा बताया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में बिजली संकट बढ़ता जा रहा है कई घंटों तक बिजली कटौती की जा रही है भीषण गर्मी में जनता हलाकान है लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बेतहाशा बिजली कटौती से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं सरकार ने बिजली के दाम भी बढ़ा दिए हैं जिससे जनता पर दोहरी मार पड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में महीनों तक ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं, हफ़्तों तक बिजली बंद रहती है। ऐसी निकम्मी सरकार को जनता ने उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है लोगों की कमाई से ज्यादा खर्च बढ़ गया है और सरकार महंगाई कम करने की बजाए बढ़ाते ही जा रही है। आम जनता को सरेआम लूटने का काम किया जा रहा है। बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है करोड़ो युवा बेरोजगार होने के कारण दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार रोजगार मुहैया कराने की बजाए जो पद वर्तमान में हैं उन्हें भी खत्म करते जा रही है। इस भाजपा की सरकार ने आम आदमी से जीने का अधिकार छीन लिया है। कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है, जिले में खुलेआम अवैध शराब जुआ सट्टा का कारोबार चल रहा है लेकिन कार्यवाही तो दूर कोई बोलने वाला तक नहीं है। घर मे घुसकर लोगों की हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है पुलिस से ज्यादा अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। भाजपा के राज में नागरिक सुरक्षा की गारंटी नहीं रह गई है। कुल मिलाकर यह भाजपा सरकार फेल हो चुकी है। जनता ने तो इन्हें 2018 में ही नकार दिया था लेकिन खरीद फरोख्त और पैसे की दम पर भाजपा ने जनता के जनादेश का अपमान कर पीछे के दरवाजे से अपनी सरकार बना ली, लेकिन इनका ये कृत्य जनता माफ नहीं करेगी, आने वाले चुनावों में जनता भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी। इस धरना प्रदर्शन के पश्चात राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, राजेश कछवाहा, प्रदीप खरबंदा, चैनसिंह बरकडे, अभिनव चौरसिया, अनिल दुबे, मुकेश कछवाहा, जीतराज कछवाहा, आलोक जैन, अमित शुक्ला, सुभाष पांडे, अमित पांडे, रेवा राम साहू, सकुन जघेला, प्रशांत मोदी, गुलाब सिंह उइके, राम विलास झरिया, एम एल तिवारी, रेखा महोबिया, इंदिरा सोनवानी, शारदा हरदहा, सुमन श्रीवास, रेशमा अल्वी, शब्बू भाईजान, रजनीश रंजन उसराठे, कुलदीप कछवाहा, राजाराम फुलझरिया, बब्बी राय, अखिलेश ठाकुर, कामिनी चौधरी, अदीब गौरी, हमराज अख्तर, देवा बरकड़े,बाबा दुबे, राहुल श्रीवास, इंद्रजीत भंडारी, डॉ प्रदीप चंद्रोल,नंदू भाईजान,शाहरुख कुरैशी, जावेद कुरैशी, दिलीप बैरागी, ऋतिक चौधरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।