क्लीन नर्मदा, ग्रीन मण्डला, स्वच्छ और सुंदर मण्डला, का होगा संकल्प पूरा: शिवराज सिंह चौहान
भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने मुख्यमंत्री ने किया आव्हान
तेज बारिश में भीगते हुए मुख्यमंत्री ने किया मण्डला नगर में जनसंपर्क
मण्डला नगर विकास का संकल्प पत्र का हुआ विमोचन
मण्डला। मण्डला का विकास तेज गति से तब होगा जब हमारे हर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि जीतकर आयेंगे। मण्डला नगर का विकास जनता को तय करना है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनायें, और मण्डला नगर में भाजपा की परिषद बनेगी तो प्रदेश की भाजपा सरकार विकास के हर संभव कार्य करेगी।
इसे भी देखें
काशी से चार गुना बड़ा महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार, 11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
मण्डला के सभी नर्मदा जी के घाटों का समुचित विकास एवं रखरखाव करेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज संकल्प पत्र में जितने विषय जनहित के रखे गये हैं, उन्हें भारतीय जनता पार्टी की परिषद बनते ही पूरा करने का प्रयास प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाते करूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की परिषद में केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा भेजे मण्डला शहर के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की भेजी गयी राशि का उपयोग नहीं किया गया जिसके कारण विकास की गति रूक गयी। उन्होंने कहा कि मण्डला के सभी नर्मदा जी के घाटों का समुचित विकास एवं रखरखाव करेंगे।
इसे भी देखें
बदलेगी भारतीय सेना की वर्दी, हटेंगे गुलामी के निशान
मेडिकल कॉलेज का कार्य शीघ्र आरंभ होगा
डिंडोरी से मण्डला हाईवे निर्माण की स्वीकृति के साथ एक नया बाईपास नांदिया तिराहे से सहस्त्रधारा में पुल निर्माण कर तिंदनी तक बनेगा जिससे मण्डला का विकास तेज गति से हो सके। मण्डला में मेडिकल कॉलेज का कार्य शीघ्र आरंभ होगा। मण्डला मेडिकल कॉलेज का नाम राजा हिरदेशाह के नाम से रखा जायेगा। मण्डला नगर की वर्षों पुरानी मांग खायी की विकास कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान ने कहा कि मण्डला नगर में वर्षों से शासकीय भूमि मे रहने वाले परिवार को जमीन का पटटा देकर उन्हें जमीन का मालिक बनाया जायेगा सभी गरीबों को पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिये जायेंगे। उन्होंने बालक एवं बालिकाओं की शिक्षा तथा युवाओं के रोजगार के अवसर प्रदान करने की बात कही।
इसे भी देखें
11 मसाला फसलों की खेती पर सरकार देगी अनुदान, जानें पूरी प्रक्रिया और करें आवेदन
इसे भी देखें
पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी बने रतन टाटा
कांगेस ने देश का बटवारा कर विभाजन किया है
इस अवसर पर कांग्रेस के भारत जोड़े यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत जोड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है कांगेस ने देश का बटवारा कर विभाजन किया है। आज राहुल कांग्रेस जोड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन हर रोज कांग्रेस के नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान का भी जिक्र किया।
इसे भी देखें
श्रद्धा और विज्ञान का यह एक अद्भुत मेल है पितृपक्ष, जानिए वैज्ञानिक महत्व
नगरपालिका क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मण्डला नगरपालिका क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करते हुए आंगन तिराहा, लालीपुर चौक, उदयचौक, बुधवारी चौक में सभा को संबोधित किया, भारतीय जनता पार्टी के नगरविकास के संकल्पपत्र का मुख्यमंत्री द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रभारी मंत्री बिसाहू लाल सिंह, विधायक देवसिंह सैयाम, अशोक रोहाणी, श्रीमति संपतिया उइके, डॉ विनोद मिश्रा, संदीप सिह, महेश विश्वकर्मा, सुधीर कसार, ललित लोधी, अनुराग चौरसिया, सूर्यकांत जंघेला सहित बड़ी संख्या में उदय चौक जनसभा में नागरिकगण एवं स्थानीय पार्षद प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शहीद उदयचंद की प्रतिमा में किया माल्यार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उदयचौक स्थित जनसभा को संबोधित करने के पूर्व स्थानीय शहीद उदयचंद स्मारक में पहुंचकर प्रतिमा में माल्यार्पण किया एव शहीद परिवार के साथ मुलाकात की उन्होंने कहा कि देश की आजादी में शहीद उदयचंद जैन का योगदान हमेशा याद किया जायेगा। मण्डला वीरों की भूमि है उन्होंने रानी अवंतिबाई, रानी दुर्गावती, शंकरशाह, रघुनाथ शाह के बलिदान की गाथा का जिक्र करते हुए उनका पुण्यस्मरण किया। उन्होंने कहा कि राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह की जन्मस्थली राजराजेश्वरी वार्ड में उनका भव्य स्मारक बनाया जायेगा।