वेब सीरीज'आश्रम' पर गृह मंत्री की आपत्ति, कहा- दूसरे धर्म पर नाम रखकर बताओ

वेब सीरीज'आश्रम' पर गृह मंत्री की आपत्ति, कहा- दूसरे धर्म पर नाम रखकर बताओ

भोपाल। फिल्म निदेशक प्रकाश झा निर्देशित वेब सीरिज आश्रम—3 की शूटिंग के विरोध और हंगामे के बीच फिल्म को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। बजरंग दल के विरोध के बाद प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी आपत्ति जताई है। ​गृह मंत्री ने कहा कि आश्रम नाम पर उन्हें भी आपत्ति है।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि इसका नाम बदलने का मैं भी पक्षधर हूं। आश्रम नाम क्यों? किसी दूसरे धर्म पर नाम रखकर बताओ। फिल्म निर्देशकों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माते क्यों हो? हिम्मत है तो दूसरे धर्म के बारे में ऐसा करके बताओ। गृह मंत्री ने कहा कि शूटिंग को लेकर हम स्थायी गाइडलाइन भी जारी करने वाले हैं। अब पहले प्रशासन को स्टोरी देकर अनुमति लेनी होगी। आपत्तिजनक कोई दृश्य है या फिर किसी धर्म को आहत करने वाला सीन है तो उसे हटाने के बाद ही फिल्मांकन की अनुमति दी जाएगी।

शूटिंग के लिए स्वागत, लेकिन भावनाएं आहत नहीं हों

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में शूटिंग करने वालों का स्वागत है, लेकिन धार्मिक भावनाएं आहत नहीं करें। डॉ. मिश्रा ने डाबर के विज्ञापन को भी गलत बताया और कहा कि डाबर कंपनी के विज्ञापन को लेकर भी डीजीपी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षण कर विज्ञापन को हटाए नहीं तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि हमला विरोध प्रदर्शन का सही रास्ता नहीं है।