उप्र में सपा-कांग्रेस मिलकर लडेगी उपचुनाव, अखिलेश ने कांग्रेस को दिया 2 सीट
लखनऊ, उप्र में 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लडेंगे। 10 में से 9 सीटों पर चुनाव का कार्यक्रम निर्वाचन आयोग ने तय किया है। सीटों के बंटवारे में सपा ने कांग्रेस को 2 सीट दी है शेष सभी सीटों पर सपा ने अपने प्रत्यशी उतार दिए हैं। सपा आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस को दो सीटें मिलेंगी।
सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि उपचुनाव में कांग्रेस को गाजियाबाद और खैर सीट दे दी गई है। खैर सीट अलीगढ़ जिले में आती है। इनके अलावा बाकी सीटों पर सपा लड़ेगी। सपा कुंदरकी सीट के अलावा पार्टी ने बाकी सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं।
राहुल और अखिलेश की श्रीनगर में हुई थी चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच इस मुद्दे पर श्रीनगर में बुधवार को चर्चा हुई थी। कांग्रेस पहले से ही यह दो सीटें मांग रही थी।
8 सीटों पर लड़ रही है चुनाव
सपा 9 अक्तूबर को ही मिल्कीपुर के साथ करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां में प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब प्रत्याशी उतारने के लिए कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और खैर सीटें बची थीं। आज ही शाम को सपा ने मीरापुर में प्रत्याशी घोषित कर दिया था।
मीरापुर में सुंबुल राणा को सपा ने दिया टिकट
समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुंबुल राणा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सुंबुल राणा पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू हैं और बसपा नेता एवं पूर्व सांसद मुनकाद अली की बेटी हैं।