भारत लगातार तरक्की के रास्ते पर, GST कलेक्शन में 15 फीसदी का उछाल

भारत लगातार तरक्की के रास्ते पर, GST कलेक्शन में 15 फीसदी का उछाल

नई दिल्ली,  देश की अर्थव्यवस्था तूफानी तेजी से आगे बढ़ रही है। चीन की जहां हालत खराब है। वहीं भारत लगातार तरक्की के रास्ते पर है। आज यानी शुक्रवार को एक और गुड न्यूज सामने आई है। देश के जीएसटी के कलेक्शन में जोरदार इजाफा हुआ है। वित्त मंत्रालय के द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में जीएसटी कलेक्शन में बीते साल के समान महीने के मुकाबले 15 फीसदी के उछाल के साथ 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा है। सरकार के लिए नवंबर 2023 का महीना शानदार साबित हुआ है। साल दर साल जीएसटी कलेक्शन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। यह लगातार नौवां महीना है जब मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये से ऊपर आया है।

वित्त वर्ष में ये छठा मौका, जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा 

वित्त मंत्रालय के मुताबिक नवंबर 2022 के मुकाबले नवंबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन में 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2023-24 में ये छठा मौका है जब जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है।

तेजी के पीछे की वजह त्योहारी सीजन का होना 

जीएसटी कलेक्शन में आई इस तेजी के पीछे की वजह त्योहारी सीजन का होना है। नवंबर महीने में दिवाली, धनतरेस, छठ और सादियों के सीजन के चलते जीएसटी कलेक्शन में शानदार उछाल देखने को मिला है। नवंबर 2024 में जीएसटी कलेक्शन में बीते साल के समान महीने के मुकाबले 15 फीसदी के उछाल के साथ 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा है। हालांकि अक्टूबर 2023 के मुकाबले नवंबर में जीएसटी कलेक्शन में कमी आई है। अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा था।

वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी किया

वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक नवंबर 2023 में जीएसटी वसूली कुल 1,67,929 करोड़ रुपये रही है जो कि इसके पहले अक्टूबर महीने में 1,72,003 करोड़ रुपये रही थी। FY24 में अब तक के जीएसटी कलेक्शन की बात करें तो सितंबर महीने में 162712 करोड़ रुपये, अगस्त महीने में 159068 करोड़ रुपये, जुलाई महीने में 165105 करोड़ रुपये, जून महीने में 161497 करोड़ रुपये, मई में 157090 करोड़ रुपये और अप्रैल में 187035 करोड़ रुपये रहा है। यह अब तक का सबसे ज्यादा है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट