महंगाई राहत कैम्प: राहत के पिटारे से हर परिवार के लिए निकल रही खुशियां, गारंटी कार्ड प्राप्त कर खिल रहे चेहरे

महंगाई राहत कैम्प: राहत के पिटारे से हर परिवार के लिए निकल रही खुशियां, गारंटी कार्ड प्राप्त कर खिल रहे चेहरे

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प आमजन के लिए राहत का पिटारा साबित हो रहे हैं। कैम्पों में मिल रहे 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से हर वर्ग राहत महसूस कर रहा है। महंगाई से त्रस्त आमजन की तकलीफों को कम करने वाली योजनाओं के गारंटी कार्ड कार्ड प्राप्त कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट रही है। हर परिवार को सम्बल दे रही इन योजनाओं की सर्वत्र सराहना हो रही है। जब लोग अपनी जिन्दगी में आए बदलावों के बारे में बताते हैं तो इन योजनाओं के महत्व का सहज ही अन्दाजा हो जाता है। 

रामजी के चेहरे पर राहत की मुस्कान
राजसमंद जिले की सियाणा ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प में रामजी का मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना तथा मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में पंजीकरण हुआ। जब उन्हें गारंटी कार्ड मिले तो चेहरे पर राहत भरी मुस्कान नजर आई। उन्होंने कहा कि जीवन में पहली बार राज्य सरकार द्वारा इतने बड़े स्तर पर आमजन को महंगाई से राहत दिलाने का अभियान देखा है। योजनाओं से मिलने वाले लाभ से उन्हें व उनके परिवार को आर्थिक संबल तो प्राप्त होगा ही, महंगाई की चिंता भी नहीं सताएगी। जरूरतमंदों को पहुंचाई जा रही इस राहत के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

खुशी से खिला शिमला का चेहरा
श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़ नगरपालिका परिसर में आयोजित कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंची शिमला देवी 38 जीबी गांव की निवासी हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का जीवनयापन करती हैं। उन्हें जब 7 योजनाओं के गारंटी कार्ड प्राप्त हुए तो चेहरा खुशी से खिल उठा। प्रतिमाह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट फ्री बिजली, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, 125 दिन के रोजगार और दो दुधारू पशुओं के निःशुल्क बीमा की गारंटी पाकर वे बेहद सुकून महसूस कर रही हैं। राज्य सरकार का आभार जताते हुए वे कहती हैं कि सरकार का यह सहारा महंगाई के इस दौर में परिवार चलाने में बड़ा मददगार साबित होगा। 

बुढ़ापे का सहारा बनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन
श्रीगंगानगर जिले के 12 जीबी गांव निवासी देशराज 70 साल के बुजुर्ग हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा चलाने को विवश हैं। शरीर अब पहले की तरह साथ नहीं देता और बढ़ती महंगाई के चलते जीवनयापन दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है। अनूपगढ़ नगरपालिका परिसर में आयोजित कैम्प में उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिला। देशराज कहते हैं कि अब बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी तो गुजारा करना कुछ आसान हो जाएगा। साथ ही, अन्य योजनाओं के लाभ से पूरे परिवार को सम्बल मिलेगा। 

गारंटी कार्ड पाकर मुस्कुराया रूप सिंह
धौलपुर जिले के पंजूपुरा निवासी रूप सिंह को कंचनपुर में आयोजित कैंप में एक साथ आठ योजनाओं का लाभ मिला। चंद मिनटों में ही इतनी सारी योजनाओं का लाभ पाकर उनका दिल गदगद हो गया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक ही जगह पर आठ योजनाओं में पंजीकरण होना उनके लिए बेहद खुशी देने वाला है। अधिक महंगाई होने से जीवनयापन में आने वाली समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे हो गया। कैंप में उन्हें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिला है। वे कहते हैं कि पहली बार इस तरह का वाकया देखा है जब सरकार हर घर तक पहुंचकर महंगाई से राहत देने की कार्यवाही कर रही है। 

लक्ष्मी बाई का सहारा बनी पेंशन योजना
बारां जिले की शाहपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित कैंप विधवा महिला लक्ष्मी बाई के लिए रोशनी की किरण बनकर आया। ग्राम महुआ निवासी लक्ष्मी की जिंदगी में पति की मृत्यु के बाद दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा था। कमाऊ सदस्य की मृत्यु के बाद परिवार को लगातार आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जब लक्ष्मी को किसी परिचित ने राज्य सरकार की विधवा पेंशन योजना के बारे में बताया तो वे कैम्प में पहुंची, जहां त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर ही लक्ष्मी की पेंशन स्वीकृत कर दी गई। इसके अलावा उनका मंहगाई राहत कैंप में विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण कर लाभान्वित किया गया। इतने लाभ तत्काल पाकर लक्ष्मी की आँखों में ख़ुशी के आंसू आ गए। उन्होंने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदान की गई राहत मेरे परिवार के लिए काफी मददगार साबित होगी। 

मोहिनी को मिली दोहरी खुशियां
गृहस्थ जीवन की गाड़ी में पति-पत्नी दो पहिये की तरह होते हैं। जब एक पहिया निकल जाता है तो दूसरे पहिये के लिए गाड़ी खींचना बहुत मुश्किल हो जाता है। पाली जिले के बिरामी गांव की रहने वाली मोहिनी देवी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। पति की मृत्यु के बाद उनके लिए जीवन गुजारना दुश्वार हो गया था। परिवार में अन्य कोई कमाऊ सदस्य भी नहीं था। हालांकि राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली 500 रूपये की विधवा पेंशन ने थोड़ा संबल दिया, मगर बढ़ती महंगाई में यह सहायता भी कम ही पड़ती थी। महंगाई राहत कैंप में पंजीकरण करवाने पर मोहिनी देवी को बढ़ी हुई पेंशन राशि के साथ ही अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, निःशुल्क घरेलू बिजली योजना, 500 रूपये में गैस सिलेंडर, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, कामधेनु पशु बीमा तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के गारंटी कार्ड प्रदान किए गए। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बढ़ी हुई पेंशन से परिवार के पालन-पोषण में सहारा मिलेगा।

गीता के जीवन में आईं खुशियां 
जोधपुर के पीपाड़ शहर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में खवासपुरा निवासी  59 वर्षीय गीता को 8 योजनाओं से लाभान्वित किया गया। लाभ पाकर हर्षित गीता ने बताया कि दिनों-दिन बढ़ती महंगाई के दौर में छोटी-छोटी बचत भी बड़ा सहारा देती है। अब 500 रुपए में गैस सिलेंडर, हर महीने निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, 100 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली ,125 दिवस के रोज़गार की गारंटी मिलने से काफी मदद मिलेगी। साथ ही, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के लाभ के साथ ही पशुओं के लिए मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का लाभ मिलने से चिन्ता से मुक्ति मिलेगी। एक ही स्थान पर 8 योजनाओं के गारंटी कार्ड हाथों-हाथ मिलने पर गीता ने राज्य सरकार और प्रशासन का हृदय से आभार जताया। 

मोना को मिली तत्काल मदद
उदयपुर जिले के पलाना खुर्द स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित कैंप में मोना डांगी पहुंची और दुर्घटना से दिव्यांग हुए अपने पति के लिए प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु आवेदन किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने तुरंत मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। चिकित्सा अधिकारी ने भी तुरंत अपनी गाड़ी प्रार्थी के घर भेजी और उनके दिव्यांग पति को कैंप में लेकर आए। यहाँ हाथों-हाथ कार्यवाही पूरी कर उनका प्रमाण-पत्र बनाया गया। साथ ही, उनकी विकलांगता पेंशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी। इतने कम समय में राहत पाकर मोना और उनके पति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वे कैम्प में त्वरित रूप से दी गई राहत के लिए मुख्यमंत्री के आभारी हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट