विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए जिला प्रशासन का नवाचार

जिला प्रमुख राम देवी चोपड़ा ने 2 प्रयोगशालाओं का किया उद्घाटन
कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत करवाया गया प्रयोगशालाओं का निर्माण
जयपुर। नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को साकार करने और विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि एवं प्रयोगात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में जयपुर जिले में खगोल विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है। शनिवार को गोविंदगढ़ ब्लॉक के दो विद्यालयों — पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन, चौंमू और महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, भोजलावा में खगोल विज्ञान प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया। इन प्रयोगशालाओं का निर्माण फिनोवा कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किया गया है।
जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा की मौजूदगी में आयोजित हुए कार्यक्रम में ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा ने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नई संभावनाओं से जोड़ने का माध्यम बनेगी। प्रयोगशाला आधारित शिक्षा विद्यार्थियों के करियर विकास में सहायक सिद्ध होगी।
वहीं, प्रतिभा वर्मा ने बताया कि खगोल विज्ञान प्रयोगशालाएं विद्यार्थियों के लिए ज्ञान का नया आकाश खोलेंगी। यह सक्षम जयपुर के विज़न के अनुरूप शिक्षा को बहुआयामी बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला जिला परिषद जयपुर के सहयोग से नवाचार के रूप में 5 सरकारी विद्यालयों में खगोल विज्ञान प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं। इन प्रयोगशालाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान की गहराइयों से परिचित कराना और खगोलीय घटनाओं को प्रयोगात्मक रूप से समझने का अवसर देना है।
उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला में 69 आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं, जिनमें चंद्रमा की कलाएं, सौर ऊर्जा किट, सौर फ़िल्टर, परमाणु गेंदें, डोबसोनियन दूरबीन, किरण ऑप्टिक किट, सूर्य एवं चंद्र ग्रहण मॉडल, गुरुत्वाकर्षण-विरोधी प्रयोग, उत्तल दर्पण, हृदय व मस्तिष्क मॉडल, रसायन एवं जीव विज्ञान किट शामिल हैं।
इन प्रयोगशालाओं का निर्माण कार्य फिनोवा कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर के सहयोग से एस्ट्रोस्कोप कंपनी द्वारा किया गया है। कंपनी की ओर से विज्ञान शिक्षकों और विद्यार्थियों को उपकरणों के उपयोग का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शुक्ला, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृपानिधि त्रिपाठी, कैपिटल फाइनेंस से सीताराम (प्रबंधक), विद्यालय स्टाफ तथा स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।