विकास यात्राओं को नवाचारों ने बहुआयामी और बहुउपयोगी बनाया: मुख्यमंत्री
भोपाल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में विकास यात्राएँ निरंतर जारी हैं। विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास के साथ जन-कल्याण का महायज्ञ संपूर्ण प्रदेश में चल रहा है। विकास यात्राओं को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। अलग-अलग जिलों में नवाचार हो रहे हैं, परिणामस्वरूप यात्रा बहुआयामी और बहुउपयोगी हो गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से विकास यात्रा संबंधी चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकास यात्राओं में हो रहे नवाचारों में अशोक नगर में बस में लायब्रेरी विकसित की गई है, जो स्कूलों का दौरा करेगी। उज्जैन में नवीन मतदाताओं, लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान भी हो रहा है। स्वास्थ्य शिविर भी लग रहे हैं। रीवा में शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर गरीबी रेखा से बाहर आये व्यक्ति अपने अनुभव साझा कर रहे हैं, जो अन्य व्यक्तियों के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणादायी सिद्ध हो रहे हैं। हरदा जिले में जल कलश का पूजन कर विकास यात्राएँ निकाली जा रही हैं। दतिया जिले में नल-जल योजनाओं के संचालन, संधारण और पेयजल के संरक्षण के लिए ग्रामवासियों द्वारा शपथ ली जा रही है। नीमच में नुक्कड़ नाटकों से नशामुक्ति का संदेश दिया जा रहा है और वरिष्ठों और बुजुर्गों के सम्मान के कार्यक्रम भी हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम सत्ता के माध्यम से जनता की सेवा के लिए निरंतर समर्पित हैं।