महुआ मोइत्रा नहीं दिया समिति के सवालों का जवाब, खड़ा किया हंगामा, बोलीं- पूछे व्यक्तिगत सवाल

दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बीएसपी सांसद दानिश अली सहित विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा की आचार समिति की बैठक से वॉकआउट कर दिया। महुआ मोइत्रा अपने खिलाफ लगे कैश फॉर क्वेरी आरोप में लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश हुई थीं।
बैठक के बाद विपक्षी सांसद बैठक से गुस्से से बाहर निकले। उन्होंने महिला से अनैतिक सवाल करने के आरोप लगाए। बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा कि आचार समिति की तरफ से सवाल पूछ जा रहे थे कि रात में किससे बात करती हो। क्या बात करती हो। यह महिला से सवाल पूछने का तरीका है।
महुआ मोइत्रा ने खड़ा किया हंगामा
बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि संसदीय स्थायी समिति की कार्यवाही स्वभाव से गोपनीय होती है। उन्होंने (टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा) जो किया वह गलत था। वे सभी बाहर आए और उन्होंने समिति के बारे में बातें कहीं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। ये बातें बहुत गोपनीय हैं। महुआ मोइत्रा का व्यवहार बहुत गलत था। उन्होंने हमारे अध्यक्ष और समिति के सभी सदस्यों के लिए असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। समिति की अध्यक्ष हीरानंदानी से हलफनामे की सामग्री के संबंध में सवाल पूछ रही थीं। वह उनका जवाब नहीं देना चाहती थीं। उसके बाद हंगामा खड़ा कर दिया।