चमत्कार..!, बकरे भी दे रहे हैं दूध, जानिए कहां और क्या है दूध की कीमत

चमत्कार..!, बकरे भी दे रहे हैं दूध, जानिए कहां और क्या है दूध की कीमत

बुरहानपुर, बकरी दूध देती है और उसका दूध बहुत फायदेमंद भी होता है, लेकिन क्या कभी सुना है कि बकरे भी दूध देते हैं।  हां बिल्कुल.. बकरे भी दूध दे रहे हैं। प्रमाण के लिए आपको जाना पडेगा मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में। यहां एक फॉर्म हाउस में पले राजस्थानी नस्ल के चार बकरे रोजाना बकरियों की तरह दूध दे रहे हैं। दूर-दूर से लोग इन दूध देने वाले बकरों को देखने के लिए आ रहे हैं। 

दांतों तले उंगली दबा ले रहे हैं, लोग
बकरों को देखने आने वाले लोग उन्हें दूध देता देखकर दांतों तले उंगली दबा ले रहे हैं, लोगों का कहना है कि बकरियों को दूध देते देखा है लेकिन यहां बकरे दूध दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे चमत्कार का नाम भी दे रहे हैं। हालांकि डॉक्टर्स ने इसे हार्मोनल चेंज के कारण होने वाली घटना बताया है। बकरों के दूध देने का दावा किया जा रहा है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है कहा नहीं जा सकता। 

50 हजार रुपये से लेकर चार लाख बकरों की कीमत
दूध देने वाले बकरे सरताज नाम के फार्म हाउस में हैं। जिसे तुषार चलाते हैं। तुषार पहले इंजीनियर थे,लेकिन बकरे पालने के शौक के चलते उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और फार्म हाउस खोल लिया। तुषार के पास जो बकरे हैं उनकी कीमत 50 हजार रुपये से लेकर चार लाख रुपये तक है। 

बकरियों के बराबर है राजस्थानी नस्ल के बकरे
बकरों के दूध देने के मामले पर तुषार का कहना है कि बकरों का आकार बकरियों से बड़ा होता है, लेकिन उनके फॉर्म हाउस पर जो बकरें हैं उनका आकार बकरियों के बराबर है। वहीं, बकरों के प्राइवेट पार्ट पर बकरियों की तरह दो थन हैं, बकरे रोजाना करीब 250 मिली दूध देते हैं। इन बकरों का खास ख्याल रखा जाता है, साथ ही उन्हें खास डाइट भी दी जाती है। तुषार के फॉर्म हाउस में पंजाब, अहमदाबाद, राजस्थान, जयपुर, हैदराबाद अफ्रीकन बोर, चंबल नस्ल के बकरे पाले गए हैं। लेकिन दूध देने वाले बकरे इतने प्रसिद्ध हो गए हैं कि फॉर्म हाउस में आने वाले लोग पहले इन्हीं बकरों को दिखाने की डिमांड करते हैं।

इसे भी देखें

15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट