राज्य शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंडला के खिलाडियों का रहा दबदबा 

राज्य शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंडला के खिलाडियों का रहा दबदबा 

राज्य शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंडला के खिलाडियों का रहा दबदबा 

अंडर - 14 बॉयज टीम ने जीता कांस्य और अंडर - 17 बॉयज टीम ने जीत स्वर्ण पदक

मंडला / छिंदवाड़ा - खेलो इंडिया के तहत छिंदवाड़ा में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंडला के जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों ने फिर अपना परचम लहराया। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग बालक में संभाग का नेतृत्व करते हुए दिव्यंक श्रीवास्तव के साथ अक्षत खंडेलवाल एवं अथर्व तिवारी ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में हर्षवर्धन ब्रजपुरिया एवं टीम ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा किया। इस टूर्नामेंट में 9 संभाग इंदौर, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, भोपाल, शहडोल एवं जनजातीय कार्य विभाग सहित 10 टीमों के 440 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

इस टूर्नामेंट में अंडर 14, 17 और 19 के बालक एवं बालिकाओं के लिए किया गया था। जबलपुर संभाग की अंडर 14 बॉयज टीम शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उज्जैन, रीवा, शहडोल और भोपाल को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। अंडर 14 बॉयज में जबलपुर संभाग को सेमीफाइनल में ग्वालियर से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद हुए हार्ड लाइन मैच में जबलपुर संभाग ने भोपाल संभाग को हराकर तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर-17 में अजय रहते हुए गोल्ड हासिल किया। उल्लेखनीय है कि जबलपुर संभाग की अंडर - 14 बॉयज टीम के कप्तान दिव्यंक श्रीवास्तव, अक्षत खंडेलवाल एवं अथर्व तिवारी व अंडर - 17 बॉयज टीम के खिलाडी हर्षवर्धन ब्रजपुरिया मंडला के खिलाडी है।

टीम की इस शानदार उपलब्धि पर मंडला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष - पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र ठाकुर, मंडला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप खरबंदा, उपाध्यक्ष एडवोकेट आलोक खरया - अविनाश गोयल, सचिव चंद्रेश खरे, सह सचिव नीलेश राय - साकेत मोदी, कोषाध्यक्ष अरविंद साहू, डॉ. सुनील यादव, पुरषोत्तम अग्रवाल, डॉ. प्रवीण उइके, अफसार खान, शौरभ खरबंदा, पापलर जैन, विजय बहादुर सिंह, विकास जैन, शक्ति क्षेतीजा, अमृतपाल सिंह सिक्खों, जितेन्द्र चौरसिया, मनीष मोदी, आमोद श्रीवास, शैलेश खंडेलवाल, सुयंक श्रीवास्तव, दीपक बृजपुरिया, नितिन रावत, अमित तपा, प्रदीप शिवहरे, अजय शीरवानी, सहित सभी खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने बधाई प्रेषित की है।