राष्ट्रीय मतदाता दिवस: डीआईपीआर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली मतदाता शपथ
जयपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मतदाता दिवस के पूर्व कार्यालय परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव राकेश शर्मा ने शुक्रवार को 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभागीय कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलवाई और कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए मतदान का प्रयोग अत्यंत आवश्यक है। मतदान करना केवल हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य भी है।
सूचना एवं जनसंपर्क परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं पदेन शासन उप सचिव गोरधन लाल शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मतदाता शपथ का वाचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाने वाला मतदाता दिवस हमें संवैधानिक अधिकार और लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने की याद दिलाता है।
शपथ ग्रहण के दौरान विभाग के संयुक्त निदेशक, मनमोहन हर्ष, उप निदेशक, विजय खण्डेलवाल, सहायक निदेशक, श्रीमती कविता जोशी, सहायक निदेशक, दयाशंकर शर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
bhavtarini.com@gmail.com

