बानसूर में आयोजित हुआ एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर

बानसूर में आयोजित हुआ एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर

जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने आज राज्य सरकार की ओर से बानसूर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का उद्घाटन कर युवाओं से संवाद किया। शिविर में करीब 25 कंपनियो द्वारा 613 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया।

            मंत्री श्रीमती रावत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार शिविर लगाकर उन्हें रोजगार प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु बडी संख्या में रोजगार सहायता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निजी कम्पनियों द्वारा प्लेसमेंट कर बेरोजगारों युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न विभागों में बडी संख्या में भर्तियां निकाल कर युवाओं को सरकारी सेवा में नौकरी प्रदान की गई है।

            उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में रोजगार सृजन करने एवं उद्योगों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इन्वेसमेंट समिट आयोजित किए गए जिसमें बडी संख्या में देश-विदेश की कम्पनियों ने एमओयू साइन किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्योग नीति को सरल बनाया गया है तथा युवा युवा उद्यमियों को उद्यम स्थापना हेतु शिविर आयोजित कर ऋण भी दिए जा रहे हैं जिससे युवा उद्यमियों को अपना उद्योग लगाने में सहूलियत हो सके तथा रोजगार के नए अवसर सृजित हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति के नागरिकों को लाभांवित करने हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है जिनका जरूरतमंद व्यक्ति को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बढती महंगाई से राहत दिलाने हेतु राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दस प्रमुख योजनाओं में रजिस्टेªशन कर लाभांवित किया जा रहा है मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं।

            रोजगार विभाग के उप निदेशक श्री श्याम लाल साटोलिया ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की जिला प्रगति, रोजगार सृजन प्रयास एवं आगामी मेगा रूपरेखा प्रस्तुत की। जिला रोजगार अधिकारी श्री श्रेष्ठ दीक्षित ने बताया कि रोजगार सहायता शिविर में करीब 25 कंपनियों ने भाग लेकर 613 युवाओं का प्राथमिक चयन किया। शिविर में 1396 युवाओं ने भाग लिया जिसमें से 1037 ऑनलाइन एवं 359 का ऑफलाइन का पंजीयन किया गया। इस अवसर पर स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा 89 नव मतदाताओं को वोटर हैल्प लाइन एप डाउनलोड कराया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में अलवर, कोटा, बूंदी, झूंझनू, सीकर, अजमेर, जयपुर सहित राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से युवा  रोजगार मेले में पहुंचे और सभी का कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा इंटरव्यू लिया गया। शिविर में उद्योग विभाग के उप निदेशक श्री गणेश शर्मा ने अम्बेडकर स्टार्टअप योजना, एमयूएलपीवाई, पीएमईजीपी योजना की जानकारी दी। मंच का संचालन श्री गौरव जोशी ने किया। इस दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य शुभि मिश्रा ने मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

            इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती नीता सज्जन मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट