ऑपरेशन मुस्कान : मध्यप्रदेश पुलिस की जारी है निरंतर सफलताएँ
हर अपहृत बच्चे की सुरक्षित वापसी के प्रति मध्यप्रदेश पुलिस की प्रतिबद्धता
भोपाल, मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित ऑपरेशन मुस्कान लगातार मानवीय संवेदनशीलता, तकनीकी दक्षता और त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों की पुलिस टीमों ने निरंतर उल्लेखनीय सफलताएँ अर्जित की हैं। कठिन परिस्थितियों, लंबी यात्राओं और अन्य राज्यों की सीमाओं के बावजूद पुलिस ने संवेदनशीलता, पेशेवर दक्षता और प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए अपहृत नाबालिग बालक–बालिकाओं को सकुशल परिजनों तक पहुँचाया।
राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तरप्रदेश जैसे विभिन्न राज्यों से बच्चों की सुरक्षित वापसी न केवल पुलिस की सतत निगरानी और तकनीकी दक्षता का परिणाम है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि प्रत्येक बच्चे की सुरक्षा, सम्मान और भविष्य को सुरक्षित रखना मध्यप्रदेश पुलिस के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कटनी पुलिस- नाबालिग बालिका को जिला चंपारण (बिहार) से दस्तयाब किया
“मुस्कान विशेष अभियान” के तहत चौकी बस स्टैंड थाना कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को बालिका को चंपारण से बरामद कर उज्जैन लाया गया और सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया।
छतरपुर पुलिस- दो नाबालिग बालिकाएं राजस्थान एवं मेरठ से दस्तयाब
"ऑपरेशन मुस्कान" अभियान के तहत थाना गौरिहार पुलिस ने दो गुमशुदा बालिकाओं को जिला अलवर (राजस्थान) एवं जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश) में तलाश कर दस्तयाब किया।
गुना पुलिस— पाकिस्तान बॉर्डर के पास जैसलमेर (राजस्थान) से नाबालिग किशोरी सुरक्षित बरामद
राघौगढ़ थाना पुलिस ने एक अत्यंत जटिल और लंबी कार्रवाई को सफलता तक पहुँचाते हुए अपहृत किशोरी को राजस्थान के जैसलमेर जिले में पाकिस्तान सीमा के निकट से सुरक्षित बरामद किया। लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी, कठोर भौगोलिक परिस्थितियाँ और सीमावर्ती क्षेत्र की संवेदनशीलता के बावजूद पुलिस टीम ने लोकेशन ट्रैकिंग, तकनीकी विश्लेषण और निरंतर निगरानी के आधार पर यह उल्लेखनीय कार्य किया।
सीहोर पुलिस- राजस्थान से अपहृत बालिका की दस्तयाबी
जिले के आष्टा थाना पुलिस ने भी अभियान के तहत उत्कृष्ट त्वरित प्रतिक्रिया का परिचय देते हुए तकनीकी विश्लेषण के आधार पर राजस्थान पहुँचकर एक अपहृत नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
अनूपपुर- तीन नाबालिग बालिकाएँ कर्नाटक व छत्तीसगढ़ से सुरक्षित बरामद
जिले के थाना रामनगर पुलिस ने 03 नाबालिग बालिकाओं को बैंगलुरु (कर्नाटक), अम्बिकापुर और मरवाही (छत्तीसगढ़) से सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा।
विदिशा पुलिस— मुंबई से नाबालिग बालिका सकुशल दस्तयाब
जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 वर्षीय अपहृता बालिका को मुंबई से सुरक्षित दस्तयाब किया।
शिवपुरी पुलिस— कोटा (राजस्थान) से नाबालिग बालिका की बरामदगी, आरोपी गिरफ्तार
जिले के बैराड़ थाना पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालिका को कोटा (राजस्थान) से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
उज्जैन पुलिस- 800 किलोमीटर दूर वाराणसी रेलवे स्टेशन से दो बालिकाएं सकुशल बरामद
थाना पवासा एवं साइबर टीम ने दो नाबालिक बालिकाओं को 800 किलोमीटर दूर वाराणसी रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया। मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और आरपीएफ समन्वय की सहायता से पुलिस टीम ने दोनों बालिकाओं का पता लगाकर उन्हें सुरक्षित उज्जैन वापस पहुँचाया।
इन कार्रवाइयों ने सिद्ध किया कि मध्यप्रदेश पुलिस हर पीड़ित परिवार की चिंता को अपनी जिम्मेदारी मानकर कार्य करती है।
bhavtarini.com@gmail.com 
