जिले के अनेक ग्राम पंचायतों में 15 फरवरी को ’समाधान तुंहर दुआर शिविर’ का आयोजन

जिले के अनेक ग्राम पंचायतों में 15 फरवरी को ’समाधान तुंहर दुआर शिविर’ का आयोजन

बालोद, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप आम लोगों के बीच पहुंचकर उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने हेतु बालोद जिले में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर के आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में इस अभियान के दूसरे दिन मंगलवार 15 फरवरी 2023 को बालोद जिले के अनेक ग्राम पंचायतों में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री इंदिरा तोमर ने बताया कि बुधवार 15 फरवरी को डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अड़जाल, धोबनी ब, दानीटोला, गुरूर विकासखण्ड के सोंहपुर, भोथली, छेड़िया, बालोद विकासखण्ड के सांकरा ज, जगन्नाथपुर, कोहंगाटोला, अर्जुन्दा तहसील के खुरसुनी, रौना, मार्रीबंगला तहसील के महराजपुर, खामतराई, कुंआगाॅव,  तथा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोचेरा, बड़गाॅव, चिल्हाटीकला ग्राम पंचायतों में ’समाधान तुंहर’ दुआर शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए नोडल एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट