पीएम सूर्य घर योजना से बदल रही ज़िंदगी: शिशिर का बिजली का बिल हुआ शून्य

पीएम सूर्य घर योजना से बदल रही ज़िंदगी: शिशिर का बिजली का बिल हुआ शून्य

रायपुर, ऊर्जा बचत और हरित पर्यावरण की दिशा में केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना अब ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों की ज़िंदगी बदलने लगी है। इस योजना का एक प्रेरणादायक उदाहरण कोण्डागांव नगर के सरंगीपाल पारा निवासी शिशिर श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने अपनी छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप पैनल लगाकर बिजली बिल से पूरी तरह मुक्ति पा ली है।

श्रीवास्तव बताते हैं कि उन्हें इस योजना की जानकारी स्थानीय बिजली विभाग से मिली। योजना के बारे में विस्तार से समझने के बाद उन्होंने आवेदन की प्रक्रिया पूरी की और बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन स्वीकृत कराया। इसके साथ ही शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली 78 हजार की सब्सिडी का भी लाभ उन्हें प्राप्त हुआ। 

3 किलोवाट की क्षमता वाले इस सोलर पैनल से श्रीवास्तव के घर की संपूर्ण बिजली आवश्यकता पूरी हो रही है। पहले उन्हें हर महीने औसतन 2 हजार 5 सौ से 3 हजार रुपये का बिजली बिल चुकाना पड़ता था, गर्मी के दिनों में बिजली बिल 4 हजार तक बढ़ जाता था, लेकिन अब उनका बिल शून्य हो गया है। यही नहीं, सोलर पैनल से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेजी जा रही है, जिसके एवज में उन्हें भविष्य में आर्थिक लाभ भी मिलेगा। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बिजली बिल की चिंता अब पूरी तरह समाप्त हो गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि अब हमारा घर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी योगदान दे रहा है।

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ताओं को घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना से घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिल रही है। इससे एक ओर परिवारों पर आर्थिक बोझ कम हो रहा है, वहीं दूसरी ओर गैर-नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता घट रही है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार