पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, तारीख का ऐलान जल्द

पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, तारीख का ऐलान जल्द

भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव की तारीख का ऐलान नवंबर के आखिरी हफ्ते में हो सकता है। बातचीत की माने तो राज्य में लंबित पंचायत चुनाव नवंबर-दिसंबर में हो सकते हैं। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया है कि पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की कलेक्टरों के साथ बैठक हो चुकी है। मतदाता सूची और मतदान केंद्र की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। बस जैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण का काम पूरा होगा, वैसे ही चुनाव की घोषणा हो जाएगी। चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। वहीं, अगले सप्ताह प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष का पद आरक्षित किया जा सकता है। पंचायत चुनाव को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मतदान केंद्र की तैयारी पूरी कर ली गई है। 

तीन चरणों में  होंगे चुनाव, अधिकारियों के ट्रांसफर के निर्देश जारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने एक ही जिले में जमे और गृह जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों के तबादले की प्रकिया शुरू कर दी है। तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। इससे पहले जिले में तैनात अधिकारियों को 4 से 5 साल के बीच 3 साल से ज्यादा के लिए हटाने के लिए सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। बता दें कि बीते 4 सालों में तीन साल से एक ही जगह पर तैनात रहे पुलिस अधिकारियों की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मांगी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही तबादलों के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। 

हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 8 नवंबर को 

इससे पहले जबलपुर हाईकोर्ट ने भी चुनाव पर सरकार से तीन दिन में जवाब मांगा था. राज्य सरकार ने कोर्ट में और समय मांगते हुए जवाब दिया। इसी मामले की अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी। राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को नवंबर के अंत तक प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. ग्राम और जिला पंचायतों के लिए संरक्षण की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है।

इन पदों के लिए  होंगे चुनाव

पंचायत चुनाव में इन पदों को भरने के लिए चुनाव होंगे। इनमें जिला पंचायत अध्यक्ष-52, जिला पंचायत उपाध्यक्ष-52, जनपद पंचायत अध्यक्ष-313, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष-313, जिला पंचायत सदस्य-904, जनपद पंचायत सदस्य-6833, सरपंच-23912,पंचायत-57, 57 लोग।