गुना के पारदी गिरोह ने की थी तमिलनाडु में चलती ट्रेन में 5.78 करोड़ की डकैती
गुना
वर्ष 2016 में तमिलनाडु में चलती ट्रेन से हुई 5 करोड़ 78 लाख रुपए की डकैती गुना जिले के पारदी गिरोह ने डाली थी। तमिलनाडु की सीबीसीआईडी द्वारा गुना जेल से ले जाए गए पारदी गिरोह ने पूछताछ में यह कबूल किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह तमिलनाडु सीबीसीआईडी की टीम गुना आई थी। यहां पारदियों के डेरे पर दबिश दी थी। फिर गुना जेल में बंद आरोपित मोहर सिंह पारदी, रूसी पारदी, महेश पारदी, कालिया उर्फ कृष्णा उर्फ काबू तथा बिल्टिया पारदी को कोर्ट के वारंट के आधार पर अपने साथ तमिलनाडु ले गई थी।
तमिलनाडु सीबीसीआईडी ने वहां उनसे पूछताछ के बाद बताया कि इन्हीं पारदियों ने यह डकैती डाली थी। पारदियों ने कबूला है कि उन्हें इस ट्रेन से नियमित राशि भेजे जाने की जानकारी थी। इसके लिए उन्होंने काफी रैकी की थी। इसके बाद 8 अगस्त 2016 को इंडियन ओवरसीज बैंक से करीब 342 करोड़ रुपए सलेम-चेन्न्ई-इग्मोर एक्सप्रेस की पार्सल बोगी से रिजर्व बैंक चेन्न्ई के लिए भेजे जा रहे थे। तब वे इसी ट्रेन में सवार हो गए।
रास्ते में चिन्नासलेम और विरुदाचलम स्टेशन के बीच पार्सल बोगी की छत काटकर उसमें से 500 के नोटों की शक्ल में 5 करोड़ 78 लाख रुपए उड़ा लिए थे और लुगियों में भरकर गुना लौट आए थे। यहां उसमें से कुछ प्रापर्टी सहित अन्य खरीदी की।