प्रदीप ताम्रकार ने लिया महापौर का पर्चा, भाजपा की बढ़ सकती है मुश्किलें

प्रदीप ताम्रकार ने लिया महापौर का पर्चा, भाजपा की बढ़ सकती है मुश्किलें

सतना, पूर्व पार्षद व भाजपा से पूर्व सतना जिला कार्यालय प्रभारी रहें प्रदीप ताम्रकार ने महापौर हेतु फॉर्म ले लिया है । २ बार विभिन्न विभिन्न वार्डो से जनप्रतिनिधि के रूप में जनता द्वारा चुने जाने वाले पूर्व पार्षद प्रदीप ताम्रकार ने महापौर का फॉर्म लेने से सतना की राजनीति में खलबली मच गई ।

प्रदीप दो बार विभिन्न विभिन्न वार्डो से जो की वर्तमान में वार्ड न. 7 एवं 24 कहलाते है पार्षद रह चुके हैं  प्रदीप की छवि एक ईमानदार सादगी से परिपूर्ण स्वभाव रखने वाले नगर निगम के अनुभवी पार्षदों में होती है जिन्हे नगर निगम के काम का अच्छा खासा अनुभव है । बात नगर निगम के अनुभव की करे तो यहां प्रदीप योगेश से कई आगे दिखते हैं जहा प्रदीप दो बार जनप्रतिनिधि के रूप में जनता द्वारा चुन के नगर निगम पहुंचे वही योगेश ने आज तक कोई चुनाव नहीं लड़ा ।

लोग बताते है पिछले नगर निगम चुनाव में योगेश ने प्रदीप को आगे बढ़ते देख जीते हुए प्रत्याशी होने के बावजूद साजिशन उनकी टिकट कटवा दी थी परंतु जिस वार्ड में चुनाव होना था प्रदीप बिना हिचकिचाए निडर निर्भीक हो के निर्दलीय मैदान में कूद गए थे बड़े बड़े नेताओं ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया फिर भी पहले नंबर से उन्हें दूसरे तक ही ला पाए । जिसके नतीजन उस बार 2-3 नहीं पूरे 12 पार्षद निर्दलीय के रूप में नगर निगम पहुंचे । देखना यह है की निर्भीक निडर किंतु सरल स्वभाव रखने वाले प्रदीप क्या इस बार योगेश का खेल बिगाड़ देंगे । यह स्तिथि भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में पहले ही भारी पड़ चुकी है क्या इस बार भी वही होने जा रहा है .