प्रदेश के 274 स्कूलों का सीएम राइज योजना के तहत चयन, 69 नए भवन की स्वीकृति
भोपाल। अगले सत्र में 69 सीएम राइज स्कूल नए भवन में लगेंगे। इसके लिए डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है। प्रदेश के 274 सरकारी स्कूलों को सीएम राइज योजना के तहत चयनित किया गया है। इसमें पहले चरण में 69 सीएम राइज स्कूलों को नए भवन की स्वीकृति मिल गई है और बजट भी तय कर लिए गए है। शनिवार को इन भवनों के लिए भूमिपूजन किया गया।
इसे भी देखें
सबसे भारी राकेट इंजन का ISRO ने किया परीक्षण, चार टन श्रेणी के उपग्रह को भेजने में सक्षम
इंदौर के पांच सीएम राइज स्कूलों को नए भवन मिलेंगे
इंदौर का शासकीय कन्या उमावि अहिल्याश्रम नंबर-1 में मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन किया। इंदौर के पांच सीएम राइज स्कूलों को नए भवन मिलेंगे। वहीं भोपाल का दो स्कूल शासकीय कन्या उमावि बरखेड़ी और शासकीय उमावि कमला नेहरू में आनलाइन भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया। शासकीय कन्या उमावि बरखेड़ी में महापौर मालती राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। वहीं शासकीय उमावि कमला नेहरू में जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना उपस्थित थे। दोनों स्कूलों में भवन के लिए भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक व विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान स्कूलों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।
इसे भी देखें
गुजरात में भाजपा का चुनावी दांव, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कमेटी गठित करने को मंजूरी
सागर में पांच स्कूलों में नए भवन बनेंगे
पहले चरण में 69 सीएम राइज स्कूलों में भवन बनाने के लिए भूमिपूजन किया गया। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर और सागर के पांच स्कूल शामिल है ।इंदौर का शासकीय कन्या उमावि अहिल्याश्रम नंबर-1, शासकीय माडल उमावि मऊ, शासकीय माडल उमावि देपालपुर, शासकीय नवीन मालवा कन्या उमावि महू नाका, शासकीय माडल उमावि सांवेर में नए भवन बन जाएंगे। वहीं कटनी, ग्वालियर व रायसेन के चार स्कूलों में नए भवन का भूमिपूजन किया गया।
इसे भी देखें
पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को मिल रही 90% की सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
जानिए स्कूलों में यह व्यवस्था
इन स्कूलों में बायो टायलेट, मेडिकल रूम, खेल ग्राउंड, कंप्यूटर लैब, म्यूजिक रूम, भोजन कक्ष आदि बनाए जाएंगे। इसके अलावा इन स्कूलों में यातायात सुविधा उपलब्ध होगी। शिक्षकों के लिए आवासीय सुविधाएं होगी। स्कूलों में स्मार्ट कक्षा लगेगा। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, एक-एक बच्चे की ट्रैकिंग एप के माध्यम से होगी। हर शिक्षक का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा।