टी20 विश्व कप : सुपर 8 में बड़ा उलटफेर, बाहर हो सकता है ऑस्ट्रेलिया

टी20 विश्व कप : सुपर 8 में बड़ा उलटफेर, बाहर हो सकता है ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 8 में रविवार को बड़ा उलटफेर हुआ। पूर्व विश्वकप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम अफगानिस्तान से एक रोमांचक मुकाबले में हार गई। इस मैच ने सेमीफाइनल की रेस को रोचक बना दिया है। ग्रुप 1 में भारतीय टीम सुपर 8 के दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं अफगान टीम से हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम का गणित गडबडाया

अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर सनसनी फैला दी। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की फिफ्टी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम गुलबदीन नईब की घातक गेंदबाजी के आगे महज 127 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस हार के बाद कंगारू टीम के सेमीफाइनल का समीकरण बिगड़ गया है।

टीम इंडिया के 4 अंक 

भारत ने अब तक सुपर 8 में दो मैच खेलकर दोनों में जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराने के बाद भारत के 4 अंक हो गए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों में से 1 जीतकर 2 अंक हासिल किए हैं। वहीं अफगानिस्तान भारत से पहला सुपर 8 मैच हार गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसने 2 अंक हासिल किए हैं। बांग्लादेश की टीम को दो मैच में हार मिली है और उसे अफगानिस्तान से आखिरी सुपर 8 मैच खेलना है। आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होना है। यदि वहां उसे हार मिली और अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया तो ऑस्ट्रेलिया की टीम बाहर हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में भारत से जीतना होगा

ऑस्ट्रेलिया की टीम को अब अगर सेमीफाइनल में जगह बनाना है तो उसे हर हाल में भारत से जीतना होगा। साथ ही बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को हराना होगा। भारत नेट रन रेट में सबसे आगे है लिहाजा उसकी जगह लगभग पक्की है। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से हार जाती है और अफगानिस्तान टीम भी बांग्लादेश से मैच हार जाती है तो नेट रन रेट के आधार पर ग्रुप 1 की दूसरी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला होगा। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट