चीन को तगडा झटका देने की तैयारी में टाटा ग्रुप

चीन को तगडा झटका देने की तैयारी में टाटा ग्रुप

नई दिल्ली, टाटा ग्रुप अब भारत में आईफोन बना सकती है। खबर है कि टाटा ग्रुप एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग ज्वाइंट वैंचर स्थापित कर सकती है और इसके लिए टाटा की ऐपल इंक के ताइवानी सप्लायर 'विस्ट्रॉन कॉर्प' के साथ बातचीत चल रही है।

इसे भी पढें

मामला 1020 मीट्रिक टन सरकारी यूरिया गायब होने का: प्रकरण दर्ज

...तो टाटा भारत में आईफोन बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बन जाएगी 
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल इंक भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग संयुक्त उद्योग को बढ़ावा देना चाहता है। इसके लिए वह टाटा ग्रुप से संपर्क में है और जल्द ही टाटा और ऐपल कंपनी के बीच एक डील हो सकती है। आपको बता दें कि अगर यह डील  सफल होती है, तो टाटा भारत में आईफोन बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बन जाएगी। वर्तमान में मुख्य रूप से चीन और भारत में विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप जैसे ताइवान के निर्माण दिग्गजों द्वारा असेंबल की जाती है।

इसे भी पढें

प्रदेश में लंपी स्किन को लेकर पशुपालन विभाग सहित गोसंवर्द्धन बोर्ड अलर्ट मोड पर

भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी 
भारत में आईफोन बनने के बाद चीनी कंपनियों को जबरदस्त झटका लग सकता है। इतना ही नहीं ऐपल इंक के बाद अन्य विदेशी कंपनिया भी भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग उद्योग स्थापित करने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा सकती है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में चीन पर अपनी निर्भरता कम करने में भारत का एक बड़ा कदम होगा। 

इसे भी पढें

रानी कमलापति स्टेशन से गया तक शुरू हई पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा शेडयूल