मेघालय विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने किया राजस्थान विधानसभा का अध्ययन भ्रमण

जयपुर। मेघालय विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा का अध्ययन भ्रमण किया। समिति के सदस्यों ने विधानसभा भवन को देखा और सदन की कार्यप्रणाली को जाना। परिसर में स्थापित डिजिटल म्यूजियम का भी अवलोकन किया।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा सदन और भवन में किए नवाचारों, डिजिटलीकरण, पारदर्शिता और सदन संचालन से जुड़ी आधुनिक पहलों के बारे में समिति को विस्तार से जानकारी दी गई। मेघालय विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सदस्यों मेयरल बोर्न सियेम, श्रीमती मियानी डी. शिरा, रेमिंगटन जी. मोमिन, दमनबैत लामारे और गेब्रियल वाह्लांग ने इस अवसर पर मौजूद थे। समिति के सदस्यों ने कहा कि राजस्थान विधानसभा के नवाचार देश की अन्य विधानसभाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
राजस्थान विधानसभा की इस सहचर समिति के सभापति अर्जुन लाल जीनगर, सदस्य मनोज न्यांगली, अमित चाचाण, सुभाष गर्ग, पब्बाराम, प्रताप सिंघवी, शांति धारीवाल, अरुण चौधरी,गुरवीर सिंह,समाराम, छोटू सिंह और बाबूसिंह राठौड़ ने मेघालय समिति के साथ संयुक्त बैठक की। विधानसभा में मेघालय की समिति के सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें राजस्थान विधानसभा का साहित्य भेंट किया गया। इस अवसर पर राजस्थान विधान सभा की उप सचिव श्रीमती इंदिरा शर्मा, सहायक सचिव अतुल कुमार पंड्या और अनुभाग अधिकारी हेमराज खटीक भी मौजूद थे।