डब्लू .सी .सी. मंडला एवं डी. आर. पी. बालाघाट ने जीते अपने - अपने मैच  

डब्लू .सी .सी. मंडला एवं डी. आर. पी. बालाघाट ने जीते अपने - अपने मैच  

डब्लू .सी .सी. मंडला एवं डी. आर. पी. बालाघाट ने जीते अपने - अपने मैच  

 आज़ाद कप राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता हो हो रही है रोमांचक क्रिकेट

मंडला -आज़ाद स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित आज़ाद कप राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता मे बुधवार को दो मुकाबले खेले गए जिसमे पहला मुकाबला सुपर वररियर्स मंडला और डब्लू .सी .सी. मंडला के बीच खेला गया। इस मैच के चीफ गेस्ट नगर पालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी रहे। इस मैच टॉस जीतकर सुपर वररियर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और विपक्षी टीम डब्लू .सी .सी. मंडला को छेत्ररक्षण करने के लिए आमंत्रित किया! पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर वररियर्स मंडला ने 18.3 ओवर मे सभी विकेट खोकर 102 रन बनाये और लक्ष्य के लिए 103 रनो की चुनौती रखी। सुपर वररियर्स मंडला की ओर से बल्लेबाजी में किशोर ने 35 रन  प्रदीप कुंजाम ने 14 रनो की पारी खेली। डब्लू .सी .सी. मंडला की ओर से गेंदबाजी में राहुल देव धार्या और पिंटू यादव ने 3-3 विकेट एवं सागर ने 2 सफलता अर्जित की। 103 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डब्लू .सी .सी. मंडला ने आसानी से इस लक्ष्य को 5 विकेटों से जीत कर पूरा कर लिया। डब्लू .सी .सी. मंडला की ओर से बल्लेबाजी में सागर ने 25 रन पिंटू यादव ने 23 रन एवं अनुराग पांडेय ने नाबाद 17 रनो की पारी खेली। सुपर वररियर्स मंडला की ओर से गेंदबाजी में मुकेश मनोज शारुख जिनेश और धर्मेंद्र 1-1  सफलता अर्जित की। इस प्रकार डब्लू .सी .सी. मंडला  ने इस मुकाबले को 5 विकेटों से जीत लिया। इस मुकाबले के मैंन ऑफ़ द मैच डब्लू .सी .सी. मंडला के सागर रहे। इस पहले मैच के अंत में मैंन आफ द मैच का पुरुष्कार श्याम चौधरी एवं धनराज चौघरी के द्वारा प्रदान किया गया। इस मुकाबले के निर्णायक हरीश कप्तान और सत्यम बर्मन रहे।

प्रतियोगिता में बुधवार का दूसरा मुकाबला डी.आर.पी. बालाघाट एवं एकता स्पोर्ट्स क्लब घंसौर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर एकता स्पोर्ट्स क्लब घंसौर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एकता स्पोर्ट्स क्लब घंसौर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए और लक्ष्य के लिए 127 रनो की चुनोती रखी। एकता स्पोर्ट्स क्लब घंसौर की ओर से बल्लेबाजी में वेद मिश्रा ने 23 रन एवं भीमा यादव ने 19 रनों की पारी खेली! डी.आर.पी. बालाघाट की ओर से गेंदबाजी में अल्मास पटेल और प्रतीक शर्मा ने 2-2 सफलता अर्जित की। 127 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी.आर.पी. बालाघाट की सुरुआत बहुत ही अच्छी रही और डी.आर.पी. बालाघाट ने 127 रनो के लक्ष्य को आसानी से 11 ओवर में ही पूरा कर लिया। डी.आर.पी. बालाघाट की ओर से बल्लेबाजी में अल्मास पटेल ने 57 रन पियूष निवारे ने 34 रन एवं प्रतीक शर्मा ने नाबाद 15 रनों की पारी खेली। एकता स्पोर्ट्स क्लब घंसौर की ओर से गेंदबाजी में सौरभ दहिया ने 2 विकेट एवं वेद मिश्रा ने 1 सफलता अर्जित की। इस प्रकार डी.आर.पी. बालाघाट ने इस मुकाबले को 7 विकेटों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ मैच डी.आर.पी. बालाघाट के अल्मास पटेल रहे जिनको मैच के अंत में इस मैच के चीफ शरद बघेल मतीन खान एवं क्रिकेट एसोसिएशन मंडला के उपाध्यक्ष अरुण दुबे के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दिया गया। इस मैच के निर्णायक रवि साहू एवं विवेक मार्को और स्कोरर विशाल कछवाहा रहे! प्रतियोगिता का चौथा मुकाबला गुरुवार को सुबह 9:30 बजे से वाय. एफ. सी. मंडला और कुम्भ स्टार मंडला के बीच खेला जायेगा एवं प्रतियोगिता का पांचवा मुकाबला यू.सी.ए. कन्हान और एम.सी.ए. छिंदवाड़ा के बीच खेला जायेगा।

ओपनिंग मैच में फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला ने एन. आई. सी. मंडला को दी शिकस्त -

इससे पहले मंगलवार को आज़ाद स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित आज़ाद कप राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ महात्मा गाँधी स्टेडियम मंडला में किया गया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला और एन. आई. सी. मंडला के बीच खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर एन. आई. सी. मंडला ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला को पहले बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला ने 20  ओवर मे 6 विकेट खोकर 146 रन बनाये और लक्ष्य के लिए 147 रनो की चुनौती रखी। फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला की ओर से बल्लेबाजी में अमन गौतम ने 38 रन अंचल केवट एवं ऋत्विक पाठक ने 23-23 रन और सत्यम बर्मन ने नाबाद 19 रनो की पारी खेली। एन. आई. सी. मंडला की ओर से गेंदबाजी में नैविद पटेल और विकास चंद्रौल ने 2-2 विकेट एवं कृष्णकांत यादव ने 1 सफलता अर्जित की। 147 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एन. आई. सी. मंडला की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 10.5 ओवर में मात्र 48 रनो में ही ऑल आउट हो गई। एन. आई. सी. मंडला की ओर से बल्लेबाजी में अमित विश्वास ने ही दहाई का आंकड़ा पार किया और 17 रनो की पारी खेली। फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला की ओर से गेंदबाजी में शेख आरिफ ने 4 विकेट ललित तिवारी ने 2 विकेट और अक्षय मिश्रा एवं बंटी भांगरे ने 1-1 सफलता अर्जित की। इस प्रकार इस मैच को फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला ने आसानी से 98 रनो से जीत लिया! इस मुकाबले के मैंन ऑफ़ द मैच फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला के शेख आरिफ रहे जिन्होंने 4 सफलता अर्जित की। आरिफ को द वायरल के प्रधान संपादक कपिल वर्मा के द्वारा मैंन आफ द मैच का पुरुष्कार प्रदान किया गया। इस मुकाबले के निर्णायक गौरव राजू और विवेक मार्को एवं स्कोरर विशाल कछवाहा रहे। प्रतियोगिता के सुभारम्भ में आज के चीफ गैस्ट मुख्य आतिथि के रूप में राजेश पटेल प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेश मिश्रा, अनुराग बिट्टू चौरसिया, वेद प्रकाश कुलस्ते, रुचिराम गुरवाणी, वीरेंद्र नामदेव, अनीता तिवारी, संध्या मेडम मौजूद थी।