गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह को उनके बलिदान दिवस पर सशस्त्र जवानों ने दी सलामी...

गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह को उनके बलिदान दिवस पर सशस्त्र जवानों ने दी सलामी...

गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह को उनके बलिदान दिवस पर सशस्त्र जवानों ने दी सलामी

जन्म स्थल पर लगेगी मूर्ति और क्षेत्र को संरक्षित कर बनेगा संग्राहलय

राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह की शौर्य गाथा को पाठ्क्रम में शामिल किये जाने की केंद्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते ने की वकालत 


मंडला - आदिवासी राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर उनकी जन्म स्थली में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे केंद्रीय इस्पात व पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस क्षेत्र को संरक्षित कर यहाँ उनकी प्रतिमा लगाने और संग्राहलय बनाने की बात कही। लोग उनके इतिहास जाने इसके लिए उन्होंने इन्हे पाठ्यक्रम में शामिल करने की भी बात कही। आज ही के दिन 1857 में गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह को तोप के मुंह पर बांध कर अंग्रेजों ने उड़ा दिया था। उसी स्थान पर आज भारत के गृह मंत्री अमित शाह एक के भव्य स्मारक का फाउंडेशन करने आ रहे है।

आदिवासी राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर उनकी जन्मस्थली में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनके चित्र के समक्ष सशस्त्र जवानों ने उन्हें सलामी दी। केंद्रीय इस्पात व पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि यह गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह की जन्म स्थली है। आज ही के दिन 1857 को तोप के मुंह पर बांध कर अंग्रेजों ने आदिवासी राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह को उड़ा दिया था। आज भारत के गृह मंत्री अमित शाह एक के भव्य स्मारक का फाउंडेशन करेंगे। मंडला में उनकी जन्म स्थली हमने कोशिश की है कि उनकी प्रतिमा लगे और इस पूरे क्षेत्र को संरक्षित घोषित करा कर यहाँ एक संग्राहलय बनाने की कल्पना है। इतने पुराने स्थान को सुरक्षित रखना, जीवित रखना, उस इतिहास को जिंदा रखना, इसके लिए हम लोगों ने शुरुआती निर्णय किया है। यह क्षेत्र पुरातत्व विभाग के आधीन होने से पहले कुछ रुकावट व दिक्कत थी लेकिन हमने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के डायरेक्टर और जिला प्रशासन से बात की है। उनसे बात करने के बाद यह सब तय हुई है कि आने वाले समय में इस इतिहास को जीवित करने में इस पूरे गोंडवाना साम्राज्य का यह एक महत्वपूर्ण स्थान साबित होगा।

हमने सरकार से भी अपेक्षा की है कि उनके कृतित्व को इनके चरित्र को लोग जाने इसलिए शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह को पाठ्य पुस्तक में शामिल किया जाना चाहिए। आज उसका एक बहुत शुभ अवसर है जब हम इसके बारे में कुछ कह पाएंगे। आज जबलपुर के कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह मंत्री के अलावा विभिन्न विभागों के मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहेंगे। यह अच्छा सुखद संयोग है उनके कार्यों को पाठ्यपुस्तक में शामिल करने का फैसला सरकार करने वाली है।

इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, कलेक्टर हर्षिका सिंह, भीष्म द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, सुधीर कसार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने गोंडवाना के सपूत राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथशाह को श्रृद्धासुमन अर्पित कर गोंडवाना के सपूत, राजा शंकर शाह एवं कुँवर रघुनाथ शाह को पुष्पांजली अर्पित की तथा उनके सम्मान में 2 मिनिट का मौन रखा।