सैनेटरी नैपकिन के उपयोग पश्चात अनुकूल निस्तारण के लिए नीति बनाए जाने के महिला एवं बाल विकास मंत्री ने दिए निर्देश
जयपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश की अध्यक्षता में शुक्रवार को शासन सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें शासन सचिव महिला एवं बाल विकास श्री जीतेंद्र उपाध्याय, निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं श्री रामअवतार मीणा तथा अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता श्रीमती आभा जैन एवं सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में उन्होंने आई एम शक्ति उड़ान योजनान्तर्गत वितरित किए जा रहे सैनेटरी नैपकिन के उपयोग के बाद जैविक अपघटन और पर्यावरण अनुकूल निस्तारण के लिए शीघ्र ही राज्य स्तरीय नीति बनाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उड़ान योजनान्तर्गत सभी स्कूलों, आंगनबाडियों पर नियमित रूप से सैनेटरी नैपकिन आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित दिए।
श्रीमती भूपेश ने महिला को आवश्यक परामर्श उपलब्ध करवाए जाने हेतु जिला स्तर पर संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र को अब सभी पुलिस सर्किल पर प्रारम्भ किए जाने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु भी निेर्देशित किया।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने महिलाओं एवं बाल कल्याण हेतु संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति पर विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विभागीय योजनाओं से अधिक से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हो, इस हेतु जागरूकता एवं व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।
श्रीमति भूपेश ने राज्य में 10 हजार नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालन में जिलों में कार्यरत सीडीपीओ तथा उपनिदेशकों को नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।