AMU छात्रसंघ चुनाव पर खुफिया एजेंसियों की नजर
अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में छात्र संघ चुनाव के लिए शनिवार सुबह 9 से 5 बजे के बीच 14 केंद्रों पर मतदान किया जाएगा. करीब 22 हजार मतदाता अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, 10 कैबिनेट सदस्यों के अतिरिक्त 11 कोर्ट सदस्यों का चुनाव करेंगे. खास बात यह है कि वीमेंस कॉलेज की इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन की छात्राएं मुख्य कैंपस स्थित फैकल्टी में मतदान करेंगे. वहीं मतदान पर पुलिस प्रशासन के साथ खुफिया एजेंसियों की भी नजर रहेगी.
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए 8 स्थानों पर पुलिस व सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे. चुनाव से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी केंद्रों पर मतपेटी, बैलेट पेपर एवं स्टेशनरी आदि पहुंचा दिए गए हैं. एएमयू के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. जहीरउद्दीन ने एसएसपी अजय कुमार साहनी से बातचीत कर सुरक्षा से संबंधित पहलुओं पर विचार किया. उन्होंने बताया कि चुंगी, शमशाद मार्केट चौराहा, एके तिब्बिया कॉलेज, वीमेंस कॉलेज, जकरिया मार्केट, फैज गेट, बाब-ए-सैयद एवं लॉ फैकल्टी में पुलिस-फोर्स तैनात किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे से मतगणना एबीके गर्ल्स हाईस्कूल में शुरू की जाएगी. देर रात तक सभी परिणाम आने की उम्मीद है. बता दें कि अध्यक्ष पद पर 5, उपाध्यक्ष पद पर 5 एवं सचिव पद पर 4 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. वहीं कैबिनेट के 10 सीट के विरुद्ध 28 छात्र नेता चुनाव मैदान में हैं. चुनाव के दौरान किसी एहतियात के तौर पर एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहन भी तैनात किए जाएंगे.