khemraj morya
शिवपुरी। बैराड़ के ग्राम टोड़ा में रात्रि के समय चार से पांच की संख्या में कुछ हथियादबंद बदमाशा एक मकान में घुस गए जहां बदमाशों ने अलमारी तोड़कर वहां रखी तीन किलो चांदी, दो तोला सोना और 40 हजार रूपए नगदी ले गए। घटना के समय मकान मालिक अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर सो रहा था। जिसने पूरी घटना को देखा। लेकिन बदमाशों पर हथियार होने के चलते डर के मारे उसने और उसके परिवार के सदस्यों ने उनका विरोध नहीं किया और उक्त बदमाश वहां से आसानी से घटना को अंजाम देकर निकल गए। पुलिस ने इस मामले में महज नकबजनी का मामला दर्ज कर लिया है। जबकि मकान मालिक का कहना है कि बदमाश हथियारों से लेस होकर आए थे और उन्होंने डकैती को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार फेरन रावत पुत्र रामलाल रावत ग्राम टोडा में निवासरत है। रात्रि के समय वह अपने परिवार के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहा था। रात्रि करीब दो बजे कुछ लोग मकान की निचली मंजिल का दरबाजा तोड़कर घुस आए। जहां एक कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर उक्त बदमाशों ने सोना-चांदी के आभूषण और नगदी चुरा लिए। खटपट की आवाज सुनकर फेरन रावत की नींद खुल गई और उसने नीचे झांककर देखा तो चार से पांच की संख्या में हथियारों से लेस कुछ लोग दिखाई दिए। घर में हथियारबंद लोगों की उपस्थिति से वह समझ गया कि उक्त लोग किसी घटना को अंजाम देने आए हैं। फेरन ने अपनी व परिवार की जान बचाने के लिए शोर शराबा नहीं किया और चुपचाप पूरी घटना को देखता रहा। फेरन के अनुसार बदमाश करीब 1 घंटे मकान में तलाशी लेते रहे और उसके बाद वह माल समेटकर चले गए। बदमाशों के जाने के बाद फेरन ने गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी और इसके बाद मौके पर पुलिस को भी बुला लिया। इस पूरे मामले में बैराड़ टीआई का कहना है कि फेरन के घर में सिर्फ चोरी हुई है और कोई हथियारबंद बदमाशों के होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। इसलिए मामले में नकबजनी कायम की गई है।