प्रकरण दर्ज करने चुनाव आयोग तक पहुंचाई शिकायत
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री व भोपाल संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के दान पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत में पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिग्विजय सिंह द्वारा प्रदेश के बाहर से लाए गए 1500 साधुओं को भोपाल में बुलाकर प्रत्येक साधु को दक्षिणा के रूप में कम से कम 11,111 रूपए दिये गये तथा मठाधीशों को 1 लाख 1 रूपये दक्षिणा के रूप में दिये गये हैं। इस आयोजन पर हुए दस लाख रूपये का व्यय दिग्विजय सिंह के चुनावी व्यय में सम्मिलित करने की मांग भी की है। प्रतिनिधिमंडल में निर्वाचन समिति के संयोजक शांतिलाल लोढ़ा, डॉ. हितेश वाजपेयी, राहुल कोठारी, एसएस उप्पल, संतोष शर्मा, ओमशंकर श्रीवास्तव शामिल थे।
हिन्दू मतदाताओं को रिझाने का आरोप
भाजपा की माने तो यह पूरी कवायद हिन्दू मतदाताओं को रिझाने से जुड़ी हुई है। इसीलिए शिकायत में स्पष्ट कहा गया है कि इस तरह हिन्दू मतदाताओं को आकर्षित कर उनकी धार्मिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से कम्प्यूटर बाबा जो कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के चुनाव प्रचार में संलग्न है उनके द्वारा हजारों साधुओं को एकत्रित कर यज्ञ करना, धूनी रमाना आदि फोटो में स्पष्ट है कि दिग्विजय सिंह किस प्रकार से धार्मिक भावना को भड़काकर निर्वाचन की दृष्टि से अपने चुनावी हित साधने में लगे है। यह भी पढ़ेें दिग्विजय सिंह के समर्थन में उतरा संत समाज भोपाल में रामाएंगे धूनी
प्रतिदिन खर्च हो रहे 5 लाख
भाजपा ने साधुओं पर प्रतिदिन 5 लाख रूपए के खर्च का अनुमान जताते हुए इसे चुनाव खाते में जोडऩे को कहा है। पिछले 10 दिन से भण्डारे, साधुओं के प्रचार, प्रसार के रूप में पांच लाख रूपये की दर से किए जाने वाले खर्च को करीब 50,00,000 पचास लाख तक आंका गया है। बताया गया है कि साधुओं के ठहरने और भोजन की व्यवस्था भोपाल के तीन चार स्थानों पर की गई। जहां इनके ठहरने एवं भोजन की शाही व्यवस्थाएं की गई है एवं हर दो चार दिन बाद इनके ठहरने के स्थान बदल दिये जाते है।