नर्मदा में बोटिंग कर कंप्यूटर बाबा ने लिया नर्मदा का जायजा

नर्मदा में बोटिंग कर कंप्यूटर बाबा ने लिया नर्मदा का जायजा

नर्मदा में बोटिंग कर कंप्यूटर बाबा ने लिया नर्मदा का जायजा

नर्मदा में मिलने वाले नालों का किया निरिक्षण

भाजपा ने पिछले 15 साल बेवकूफ बनाया और अब अगले 25 साल अपने कर्मों से कांग्रेस करेगी प्रदेश में राज - कंप्यूटर बाबा

    by-boating-in-narmada-computer-baba-took-note-of-narmada Syed Javed Ali मंडला - मध्य प्रदेश शासन की माँ नर्मदा, माँ शिप्रा एवं माँ मन्दाकिनी नदी न्यास के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर कंप्यूटर बाबा मंडला पहुंचे। मंडला पहुंचकर कंप्यूटर बाबा नर्मदा नदी के जेल घाट पहुंचे। जेल घाट से उन्होंने बोट के जरिये नर्मदा का भ्रमण किया। भ्रमण कर नर्मदा में मिल रहे गंदे नालों का भी जायजा लिया। उन्होंने पूरे प्रदेश में नर्मदा नदी को दूषित पानी से मुक्त करने की बात कही। उन्होंने पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज चौहान पर नर्मदा को धोखा देने का आरोप लगाया। by-boating-in-narmada-computer-baba-took-note-of-narmada मंडला पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने बोटिंग कर नर्मदा नदी का जायजा लिया। मंडला नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला ने बोटिंग के दौरान नर्मदा में मिलने वाले गंदे नालों के बारे में बाबा को जानकारी दी। कंप्यूटर बाबा ने बताया कि नपा अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि पहले मंडला नगर के 16 नाले नर्मदा से मिलते थे। अभी भी 8 नालों का गंदा पानी नर्मदा में आ रहा है। प्रदेश के अन्य नगरों में भी ऐसा हो रहा है। मंडला पहला नगर है जहां गंदे नालों के नर्मदा में मिलने का निरिक्षण किया है। इसके रिपोर्ट वो मुख्य मंत्री कमलनाथ को सौपेंगे। जल्द ऐसी योजना बनाई जाएगी जिससे कोई भी गंदे नाले का पानी नर्मदा में न मिले। प्रदेश पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज चौहान पर उन्होंने नर्मदा को धोखा देने का आरोप लगाया। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि वो लोगों को बेवकूफ बनाते थे। उनके सत्ता से बाहर होने का भी यही कारण था कि उन्होंने नर्मदा को धोखा दिया। कंप्यूटर बाबा ने मुख्य मंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मंशा है नर्मदा कल कल बहे, अवराल बहे। उसके बांधों से पानी बहता रहे। नर्मदा में मिलने वाले गंदे नालों के पानी को रोका जाये। अगले 5 सालों में नर्मदा नदी में किसी भी गंदे नाले को नहीं मिलने दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल भाजपा ने बेवकूफ बनाया और अब अगले 25 साल अपने कर्मों से कांग्रेस प्रदेश में राज करेगी।