CG विधानसभा परिसर में घुसे बाबा पर सियासी घमासान

रायपुर 
छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में एक बाबा के प्रवेश पर मचे सियासी घमासान पर संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि बाबा के वेशभूषा पर मत जाएं। मंत्री चंद्राकर ने कहा कि उनकी विचारधारा भाजपा से मिली हुई है।
चंद्राकर ने कहा कि लगातार तीन बार रमन सिंह की सरकार किसी बाबा से नहीं, बल्कि जनता के विश्वास से जीतती है। उन्होंने कहा कि चौथी बार और पांचवी बार भी हम जनता के विश्वास पर जीतेगें।
गौरतलब है कि बुधवार को एक बाबा विधानसभा के अंदर और बाहर चर्चा का विषय बना हुआ था, जिसने गेरुआ वस्त्र धारण कर, माथे पर सिंदूर और भभूत लगा रखा था और बाकायदा विधानसभा के विजिटर्स पास के साथ विधानसभा आ पहुंचा।
ये बाबा 11 किलो के जेवर पहने हुए थे, जिसे सब देखकर हैरान थे। बाबा से पूछा भी गया कि वो परिसर में क्यों घूम रहा था तो वो कहने लगा कि मैं विधानसभा को संकल्प से बांधने आया हूं। इतना ही नहीं, बाबा ने कहा कि मैं सीएम रमन सिंह को सीएम बनाने के लिए संकल्प लेकर बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाला हूं।
 
                         bhavtarini.com@gmail.com
                                    bhavtarini.com@gmail.com                                

 
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            