पीएम बदलना पड़े तो बदल डालो: राहुल गांधी

पीएम बदलना पड़े तो बदल डालो: राहुल गांधी
 नई दिल्ली, कर्ज माफी समेत कई मांगों को लेकर आज हजारों किसान राजधानी दिल्ली की सड़कों पर है. हजारों किसान आज संसद भवन का घेराव करेंगे. रामलीला मैदान से किसानों का मार्च शुरू हो गया है, जो संसद भवन तक चलेगा. स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करे केंद्र सरकार: केजरीवालजंतर मंतर पर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांच महीने बाकी हैं, मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करे वरना 2019 में ये किसान कयामत ढहा देंगे. राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमलाजंतरमंतर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कानून बदलना पडेगा, पीएम बदलना पड़े, सीएम बदलना पड़े, कानून बनाने पड़े तो किसानों के लिए बदल डालिए. हम किसानों की आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार किसान का अपमान करेगी. देश के युवा को बदनाम करेगी, देश की जनता उसे हटाकर रहेगी. देश का किसान जो चाहेगा वही हम करेंगे. राुहल का मोदी सरकार पर वारकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां कहा कि हिंदुस्तान का किसान कोई तोहफा, अपना हक मांग रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कानून बदलना पड़े तो बदल देना चाहिए.