1250 हितग्राहियों का पट्टे बांटे
sachin pandey
छिंदवाड़ा, कल मुख्यमंत्री कमलनाथ वचन पत्र पर एक्शन में दिखे नाथ,उन्होंने मात्र 25 दिनों के अंदर ही सैंकड़ो हितग्राहियों को आवासीय पट्टे और आवास हेतु हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर की।

पिछले दिनों शिवराज ने यह बयान दिया था कि झुग्गी वालो के मकान नही मिले तो मैं विरोध करुंगा, इस विरोध के ठीक उलट कमलनाथ ने नगर पालिक निगम के कुछ हजार लोगो आवासीय सहायता देते हुए 1238 आवासीय पट्टे और 2409 हिग्रहियो का मकान के लिए एक एक लाख रुपये की राशि मंच से ही लेपटॉप द्वारा हितग्राहियों के अकाउंट में ट्रांसफर किया।

मात्र कुछ दिनों में जनता को आवासीय लाभ पहुंचाकर शिवराज के झुग्गी वाले बयान बौना साबित कर दिया है।