जन मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से मिला नागरिक एकता मंच

जन मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से मिला नागरिक एकता मंच

जन मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से मिला नागरिक एकता मंच

स्थायी मालिकाना हक के पट्टे प्रदान करने की मांग

citizens-unity-forum-met-the-state-government-for-public-demand Syed Sikandar Ali मण्डला - 16 फरवरी को जबलपुर में मंत्री मंडल (केबिनेट) की बैठक पश्चात शिवाजी ग्राउंड सदर जबलपुर में नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष अनूप मिश्रा ने अपने सहयोगी प्रदीप खरबंदा, मोहन वानी एवं किसन शर्मा के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ, वित्त मंत्री तरूण भानोट, राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह और राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा से भेंटकर मण्डला नगर एवं प्रदेश की समस्याओं के संबंध में चर्चा की एवं निराकरण हेतु ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि शहर की नजूल आबादी में बसे व्यवसायी एवं नागरिकों को स्थायी मालिकाना हक के पट्टे प्रदाय किये जाये जिससे व्यवसायी एवं नागरिक निश्चित होकर अपना विकास कर सके। नजूल नवीनीकरण पश्चात फ्रीहोल्ड मालिकाना हक के बंद किये गये आदेश को समाप्त कर तत्काल मालिकाना हक (फ्रीहोल्ड) प्रदाय किये जाने के आदेश प्रसारित किये जावें। डायवर्सन से 10 वर्ष पड़त की शर्त हटाकर भूमि अंतरण के तत्काल पश्चात डायवर्सन के नये आदेश प्रसारित किये जावे। नगर के तीनों मुक्तिधाम मण्डला बडी खैरी, महाराजपुर, देवदरा को अन्य नगरों की तरह व्यवस्थित प्लान बनाकर उच्च स्तर पर विकसित किये जाने हेतु सम्बंधित विभाग को आदेश जारी किया जाए।