CM भूपेश की उपस्थिति में 3 ग्राम पंचायतों में गौठान-चारागाह के लिए जमीन चिन्हित

CM भूपेश की उपस्थिति में 3 ग्राम पंचायतों में गौठान-चारागाह के लिए जमीन चिन्हित

दुर्ग
छत्तीसगढ़ शासन की बहुआयामी योजना नरवा-गरूवा-घुरूवा-बाड़ी प्रदेश की चार चिन्हारी की अवधारणा को सार्थक बनाने की शुरुआत दुर्ग जिले में विकासखंड पाटन के ग्राम पंचायत असोगा, तेलीगुण्डरा और भनसुली से की गई है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति और अगुवाई में इन ग्राम पंचायतों में आयोजित विशेष ग्राम सभा में पंचायत प्रतिनिधियों ने गौठान एवं चारागाह के लिए भूमि आरक्षित करने की मंजूरी दे दी है. ग्राम पंचायत असोगा में गौठान के लिए 2.13 हेक्टेयर और चारागाह के लिए 15 एकड़ जमीन आरक्षित करने की मंजूरी दी है. इसी तरह ग्राम पंचायत तेलीगुण्डरा में पंचायत द्वारा गौठान के लिए 3 एकड़ एवं चारागाह के लिए 5 एकड़ भूमि आरक्षित रखने की मंजूरी मिली है. साथ ही ग्राम भनसुली में गौठान के लिए 3 एकड़ और चारागाह के लिए 13 एकड़ भूमि आरक्षित करने की मंजूरी देकर विशेष ग्राम सभा में पारित किया गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम वासियों को चारागाह और गौठान के लिए भूमि आरक्षित करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सहमति मांगी, जिस पर ग्राम वासियों ने दोनों हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया.