निर्वाचन हेतु नियुक्त 96 रिर्जव दल की अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

निर्वाचन हेतु नियुक्त 96 रिर्जव दल की अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

नारायणपुर 
जिले के एक मात्र विधानसभा क्षेत्र हेतु नियुक्त  96 रिर्जव पीठासीन एवं मतदान दल क्रमांक 1 से 3 तक को मास्टर टेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में सवरे 11 बजे से आयोजित हुआ ।  प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया और मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई । प्रशिक्षण कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतिकरण देकर समझाया और बताया गया। इस अवसर पर ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन कर के दिखाया गया । उन्हें रिर्जव दल की भूमिका तथा उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यो एवं गतिविधियों के बारे में  बताया गया ।

विधानसभा निर्वाचन के तहत रिर्जव दल की अपनी एक भूमिका होती है। जब किसी दल को आकस्मिक रूप से घटना-दुर्घटना या किसी वहज से अनुपस्थित रहता है तो रिर्जव दल का काम शुरू होता है। मास्टर टेनर्स ने कहा कि आपको सौंपे गये दायित्व का समन्वय बनाकर कार्य करें और मतदान की तारीख तक अपने-अपने मोबाईल चालू रखें, ताकि निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की कोई सूचना देनी हो तो आपके मोबाईल पर दिया जा सके। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्री सुमित श्रीवास्तव, श्री आरके यादव और श्री योगेन्द्र कुमार द्वारा प्रदान किया गया।