कलेक्टर ने चुटका परियोजना पुर्नवास स्थल का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने चुटका परियोजना पुर्नवास स्थल का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने चुटका परियोजना पुर्नवास स्थल का किया निरीक्षण

सभी सुविधाओं का लिया जायजा

collector-inspected-the-chutak-project-rehabilitation-site Syed Sikandar Ali मण्डला - कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया ने मंडला अनुभाग के अंतर्गत ग्राम गोंझी में चुटका परियोजना के विस्थापितों के लिए बनाए जा रहे पुर्नवास स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विस्थापितों के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। श्री जटिया ने निर्माणाधीन मकानों, शौचालयों तथा अन्य कार्यों का विस्तृत ब्यौरा लिया। उन्होंने पुर्नवास स्थल में किए जा रहे निर्माण कार्य जैसे- सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था, ड्रेनेज व्यवस्थाओं के लिए किए जा रहे कार्यों को देखा। इस दौरान उन्होंने पुर्नवास स्थल के निर्माण कार्यों के चीफ इंजीनियर से स्कूल, पंचायत, खेल के मैदान, आंगनवाड़ी तथा अन्य आवश्यक निर्माण के बारे में सवाल किए। कलेक्टर श्री जटिया ने पुर्नवास प्रबंधन को निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा आवश्यक निविदाओं की प्रक्रिया जल्द निपटाने के निर्देश दिए। चीफ इंजीनियर श्री गुमास्ता ने कलेक्टर श्री जटिया को निर्माण कार्यों के परिवहन के लिए रास्ते से संबंधित परेशानी बताई। कलेक्टर ने एसडीएम मंडला को आवश्यक कार्यवाही कर इस संबंध में समाधान निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने पुर्नवास निर्माण एजेंसी को ग्राम गोंझी के कल्याण के लिए आवश्यक दायित्वों को पूरा करने संबंधी चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान श्री जटिया ने चीफ इंजीनियर से पुर्नवास स्थल के मास्टर प्लान को मानचित्र के माध्यम से समझा। निरीक्षण में अपर कलेक्टर एमके ठाकुर, एसडीएम मंडला सुलेखा उईके तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।