CS मोहंती उज्जैन में, क्षिप्रा नदी पर बने रामघाट किया निरीक्षण

CS मोहंती उज्जैन में, क्षिप्रा नदी पर बने रामघाट किया निरीक्षण

उज्जैन 
मुख्य सचिव एसआर मोहंती आज उज्जैन पहुंचे और क्षिप्रा नदी पर बने रामघाट व त्रिवेणी घाट का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएस मोहंती ने नदी के पानी के शुद्धिकरण और प्रवाह बनाए रखने के लिए मानीटरिंग करने के निर्देश भी कलेक्टर और संभागायुक्त को दिए। 

कलेक्टर उज्जैन शशांक मिश्रा ने बताया कि मुख्य सचिव मोहंती उज्जैन आने के बाद रामघाट और त्रिवेणी घाट में क्षिप्रा नदी में जल प्रवाह का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने घाटों में व्यवस्था का निरीक्षण कर कुछ निर्देश दिए हैं जिस पर अमल कराया जा रहा है। बाद में उन्होंने अधिकारियों की बैठक भी ली। गौरतलब है कि पिछले दिनों शनिश्चरी अमावस्या पर उज्जैन में श्रद्धालुओं को क्षिप्रा नदी में पानी नहीं मिला था और कीचड़ सने पानी में लोगों को स्नान करना पड़ा था। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संभागायुक्त एमबी ओझा और कलेक्टर मनीष सिंह को तत्काल हटा दिया था। 

क्षिप्रा में मकर संक्रांति पर जल प्रवाह बनाने के लिए नए कलेक्टर शशांक मिश्रा और कमिश्नर अजीत कुमार ने पिछले चार दिनों में लगातार दौरे किए। उन्होंने देवास, उज्जैन और इंदौर जिले की सीमाओं से लगे क्षिप्रा नदी के स्टाप डैम देखे और नर्मदा क्षिप्रा लिंक से पानी उज्जैनी से उज्जैन पहुंचाने की व्यवस्था कराई जिसके बाद कल रात में उज्जैन में क्षिप्रा नदी में पानी आ गया है। 

उधर नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी पर बरमान घाट पर मकर संक्रांति पर लगने वाले मेले को लेकर भी स्थानीय प्रशासन चौकस है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि यहां हर साल बड़ा मेला लगता है, उसके मद्देनजर सुरक्षा व अन्य प्रबंध किए गए हैं। अधिकारियों की ड्यूटी निगरानी के लिए लगाई गई है।